scriptखाद्य एवं पोषाहर बोर्ड मप्र का डाक्टर्स प्रशिक्षण आयोजित | Doctors Training of Food and Nutrition Board MP organized | Patrika News

खाद्य एवं पोषाहर बोर्ड मप्र का डाक्टर्स प्रशिक्षण आयोजित

locationगाडरवाराPublished: Feb 17, 2020 03:53:11 pm

Submitted by:

arun shrivastava

गत दिवस नगर के तहसील कार्यालय के सामने एक लॉज में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के खाद्य एवं पोषाहार बोर्ड की भोपाल इकाई द्वारा डॉक्टर्स एसोसिएशन मप्र के सहयोग से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सप्ताह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 30 रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर ने भाग लिया।

खाद्य एवं पोषाहर बोर्ड मप्र का डाक्टर्स प्रशिक्षण आयोजित

गत दिवस नगर के तहसील कार्यालय के सामने एक लॉज में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के खाद्य एवं पोषाहार बोर्ड की भोपाल इकाई द्वारा डॉक्टर्स एसोसिएशन मप्र के सहयोग से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सप्ताह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 30 रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर ने भाग लिया।

गाडरवारा। गत दिवस नगर के तहसील कार्यालय के सामने एक लॉज में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के खाद्य एवं पोषाहार बोर्ड की भोपाल इकाई द्वारा डॉक्टर्स एसोसिएशन मप्र के सहयोग से मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण सप्ताह आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में 30 रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आरएमपी डॉक्टर के न केवल ज्ञान में वृद्धि करना, बल्कि कुपोषण दूर करके इन्हें सामुदायिक स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करना था। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश एवं खाद्य पोषण बोर्ड के सम्मिलित प्रयास डॉक्टर एसोसिएशन मध्य प्रदेश के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. संगीत जैन, डॉ. अनिल पाराशर, आनंद आहूजा भोपाल, डॉ सलिल बरतर द्वारा व्याख्यान दिए गए। साथ ही खाद्य एवं पोषक बोर्ड भारत सरकार के निर्देशन अधिकारी राजेंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अच्छे पोषण के गुण, कम खर्च में घरेलू पौष्टिक आहार तैयार करना, फल एवं सब्जी परिरक्षण के नियम, घर में शिशु आहार तैयार करना एवं पोषाहार प्रदर्शन कार्यक्रम करके बताया गया। वृक्षमित्र एवं जाने.माने पर्यावरणविद् सुनील दुबे ने भोपाल से गाडरवारा आकर फल एवं सब्जियों का महत्व तथा आसपास के पेड़ पौधों से विभिन्न बीमारियों का इलाज करना एवं औषधियों का प्रयोग करना भी बताया। कार्यक्रम के समापन में पूर्व विधायक साधना स्थापक द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। प्रतिभागियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया। इस अवसर पर डॉ स्वाति कुरचानिया स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा गर्भवती धात्री महिलाओं के पोषक व देखभाल पर विशेष जानकारी दी गई। इसके पहले पूर्व विधायक साधना स्थापक ने इस प्रशिक्षण को सराहते हुए संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया गया कि सभी, स्वस्थ एवं निरोगी बनेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो