scriptपीजी कॉलेज के रासेयो शिविर में योग, स्वच्छता पर जोर | Emphasis on Yoga, Cleanliness in PG College's Raseo Camp | Patrika News

पीजी कॉलेज के रासेयो शिविर में योग, स्वच्छता पर जोर

locationगाडरवाराPublished: Feb 26, 2020 06:18:38 pm

Submitted by:

arun shrivastava

सफाई कर खोदे सोख्ता गड्ढे, निकाली रैली

पीजी कॉलेज के रासेयो शिविर में योग, स्वच्छता पर जोर

सफाई कर खोदे सोख्ता गड्ढे, निकाली रैली

गाडरवारा। महाराणा प्रताप शासकीय पीजी कॉलेज गाडरवारा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत चिरहकलंा में सात दिवसीय शिविर जारी है। इसके द्वितीय दिवस सर्वप्रथम समस्त स्वयंसेवकों को योग का महत्व बताते हुए योग प्रशिक्षण दिया गया। जिस दौरान कॉलेजके प्राचार्य डॉ एमपी सिंह उपस्थित रहे, तत्पश्चात समस्त स्वयंसेवको द्वारा श्रमदान के रूप में पूरे ग्राम पंचायत परिसर की सफाई की। जिसमें पेड़ों के पत्ते एवं कचरे का निदान कर परिसर के चारों ओर फैली हुई गंदगी की सफाई की गई। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाए हुए नशीले पदार्थों के अवशेष एवं ग्राम पंचायत में उपस्थित कुएं की सफाई की गई। साथ ही पानी के निदान की व्यवस्था की गई। उसके उपरांत दोपहर में बौद्धिक सत्र में स्वच्छ गांव, स्वस्थ गांव, सुंदर गांव विषय पर बौद्धिक चर्चा की गई। जिसमें अध्यक्ष के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो एनपी वर्मा, विशिष्ट अतिथि चंद्रकांत साहू, मुख्य अतिथि अजीत लोधी साथ ही गांव के स्थानीय वरिष्ठजन उपस्थित रहे। जिन्होंने बारी बारी से स्वयंसेवको के समक्ष उक्त विषय पर अपने विचार प्रकट किए। स्वयं सेवकों को इस विषय पर अपने अपने प्रयासों और अनुभवों के बारे में बताया। साथ ही गांव की परिस्थिति का संक्षिप्त विवरण देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के आगामी कार्यक्रम के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया किया। सायंकाल में सभी स्वयंसेवकों स्थानीय जनों और बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के खेलों से अवगत कराया गया। इन खेलों में राम रावण, रुमाल झट्टा आदि खेल शामिल थे। ऐसे ही सात दिवसीय शिविर के तृतीय दिवस स्वयंसेवकों ने परियोजना सत्र में ग्राम चिरहकलां में गांव के बीच सोखते गड्ढे खोदे एवं गांव में स्वच्छता के प्रति संदेश देते हुए विशाल रैली निकाली। दोपहर सत्र में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य विषय पर बौद्धिक चर्चा की गई। जिसकी अध्यक्षता रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक अंकेश ठाकुर ने की। उक्त कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो. एनपी वर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन स्वयंसेवक श्रीराम कौरव ने किया एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो