scriptMpkamahamukabla मिले किसानों को पेंशन किसानों के बच्चों को कृषि आधारित शिक्षा बने नई कृषि नीति | Farmers get pension, agricultural education to children of farmers, ne | Patrika News

Mpkamahamukabla मिले किसानों को पेंशन किसानों के बच्चों को कृषि आधारित शिक्षा बने नई कृषि नीति

locationगाडरवाराPublished: Sep 17, 2018 07:01:33 pm

Submitted by:

ajay khare

पत्रिका चेंज मेकर जन एजेंडा की ग्रामीण बैठक आमगांव में संपन्न

jan agenda

jan agenda

गाडरवारा। सोमवार को पत्रिका जन एजेंडा बनाने को लेकर गाडरवारा विधानसभा की बैठक आमगांव छोटा में संपन्न हुई। जिसमें समन्वयक ब्रजमोहन कौरव ने सभी को अभियान के बारे में बताते हुए जानकारी दी। सरपंच प्रतिनिधि गेंदालाल वर्मा ने बिजली सप्लाई हेतु 24 घंटे की लाइन नहीं होने, 16 की जगह 63 केवीए के ट्रांसफार्मर लगाने। डीपी बदल पर पर्याप्त क्षमता की लगाने की समस्या बताई। इंद्रकुमार वर्मा ने गांव में अतिक्रमण की समस्या, नाली का अभाव, रामशंकर पटेल ने गन्ने का सही रेट दिलाए जाने, गांव में भारी बेरोजगारी एनटीपीसी द्वारा युवकों को योग्यता के आधार पर नौकरी देने, प्रदीप वर्मा ने बरसाती नाले पर छोटा डैम बनाने, मेन रोड पर कामती तक नाली बनाने गोविंद वर्मा ने खेत के निवासियों तक विद्युत लाइन, पोल ले जाने, रासायनिक उर्वरकों पर रोक लगाने का प्रस्ताव बनाने, नई कृषि नीति बनाने जिससे स्थानीय स्तर पर फसलों के बारे में जागरूकता हो, कोल्ड स्टोरेज बने, बाजार मिलें। हरिओम वर्मा ने किसानों को पेंशन दिए जाने एवं जनप्रतिनिधियों की पेंशन बंद करने की बात कही। नीतिराज पटेल ने किसानों को लाभकारी मूल्य तेलंगाना की तर्ज पर 10,000 प्रतिवर्ष प्रति एकड़ कृषि प्रोत्साहन राशि देने गौ-आधारित खेती करने सहकारिता से गांव गांव उद्योग लगाने, देवेंद्र पटेल ने किसानों की कमेटी बनाकर 20-25 गांव की यूनिट बनाकर छोटे प्लांट लगाने, गन्ना किसानों का शोषण रोके जाने की मांग की। नीतिराज पटेल ने किसानों को लाभकारी मूल्य तेलंगाना की तर्ज पर 10,000 प्रतिवर्ष प्रति एकड़ कृषि प्रोत्साहन राशि देने गौ-आधारित खेती करने सहकारिता से गांव गांव उद्योग लगाने, देवेंद्र पटेल ने किसानों की कमेटी बनाकर 20-25 गांव की यूनिट बनाकर छोटे प्लांट लगाने, गन्ना किसानों का शोषण रोके जाने की मांग की। की कमेटी बनाकर 20-25 गांव की यूनिट बनाकर छोटे प्लांट लगाने, गन्ना किसानों का शोषण रोके जाने की मांग की। नीतिराज पटेल ने किसानों को लाभकारी मूल्य बैठक में 30 से अधिक किसान मौजूद रहे।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो