scriptग्वालियर टोला स्कूल को सरपंच मोना ने दिया फर्नीचर | Gwalior Tola School, Sarpanch Mona delivered furniture | Patrika News

ग्वालियर टोला स्कूल को सरपंच मोना ने दिया फर्नीचर

locationगाडरवाराPublished: Sep 15, 2018 05:13:58 pm

Submitted by:

ajay khare

बैंचों पर बैठकर खिले बच्चों के चहरे दिया मोना दीदी को धन्यवाद

furniture

furniture

गाडरवारा। बीते दिवस प्रदेश की सबसे कम आयु की सरपंच ग्राम सडूमर, मोना कौरव ने गांव के ग्वालियर टोला स्कूल के बच्चों के बैठने हेतु लगभग 60 हजार रुपए की लागत का फर्नीचर प्रदान किया। शाला में सरपंच मोना कौरव द्वारा बच्चों को बैठने हेतु फर्नीचर शाला पहुंचा दिया गया। जिसे पाकर सभी बच्चों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। सभी बच्चों एवं शाला परिवार की ओर से शिक्षकों ने मोना कौरव को बहुत बहुत साधुवाद दिया। बच्चों ने कहा कि मोना दीदी ने उनकी जमीन पर बैठने की समस्या हल कर दी है। अब जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। वहीं सरपंच मोना कौरव ने पत्रिका को बताया कि ग्वालियर टोला प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई बहुत अच्छी है। बच्चे नीचे बैठते थे इससे स्कूल को फर्नीचर दिया गया है। ज्ञात रहे कि सरपंच मोना द्वारा अनेक प्रकार के नवाचार किए जाते हैं। इन्हे पढ़ाने का भी शौक है, इससे परीक्षा के दिनों में सरपंच की पाठशाला नाम से बच्चों को पढ़ाती रही हैं। शाला में सरपंच मोना कौरव द्वारा बच्चों को बैठने हेतु फर्नीचर शाला पहुंचा दिया गया। जिसे पाकर सभी बच्चों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। सभी बच्चों एवं शाला परिवार की ओर से शिक्षकों ने मोना कौरव को बहुत बहुत साधुवाद दिया। बच्चों ने कहा कि मोना दीदी ने उनकी जमीन पर बैठने की समस्या हल कर दी है। अब जमीन पर नहीं बैठना पड़ेगा। वहीं सरपंच मोना कौरव ने पत्रिका को बताया कि ग्वालियर टोला प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई बहुत अच्छी है। बच्चे नीचे बैठते थे इससे स्कूल को फर्नीचर दिया गया है। ज्ञात रहे कि सरपंच मोना द्वारा अनेक प्रकार के नवाचार किए जाते हैं। इन्हे पढ़ाने का भी शौक है, इससे परीक्षा के दिनों में सरपंच की पाठशाला नाम से बच्चों को पढ़ाती रही हैं। इन्हे पढ़ाने का भी शौक है, इससे परीक्षा के दिनों में सरपंच की पाठशाला नाम से बच्चों को पढ़ाती रही हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो