scriptओला प्रभावित किसानों ने सौंपा ज्ञापन | Hail affected farmers submitted memorandum | Patrika News

ओला प्रभावित किसानों ने सौंपा ज्ञापन

locationगाडरवाराPublished: Dec 14, 2019 04:57:52 pm

Submitted by:

arun shrivastava

तहसील के ग्राम सोकलपुर क्षेत्र के ओला प्रभावित किसानों द्वारा शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा को सौंपा गया।

ओला प्रभावित किसानों ने सौंपा ज्ञापन

तहसील के ग्राम सोकलपुर क्षेत्र के ओला प्रभावित किसानों द्वारा शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा को सौंपा गया।

गाडरवारा। तहसील के ग्राम सोकलपुर क्षेत्र के ओला प्रभावित किसानों द्वारा शनिवार को सरपंच प्रतिनिधि रणजीत सिंह राजपूत के नेतृत्व में एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गाडरवारा को सौंपा गया। जिसके द्वारा मांग की गई है कि विगत दिवस आई प्राकृतिक आपदा में ग्राम सोकलपुर, भौंरगढ़, उसराय, मडग़ुला, ग्वारी, अमोदा, उल्थन आदि ग्रामों के किसानों की तुवर, चना, मसूर, गेहूं की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं तथा गन्ना की फसल को भी नुकसान हुआ है। जिससे किसानों के समक्ष आर्थिक संकट मंडराने लगा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शीघ्र ही क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए तथा मिल प्रबंधन को शीघ्र ही क्षतिग्रस्त गन्ने को काटने हेतु निर्देशित किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में रणजीत सिंह राजपूत मंटू, गोविंद सिंह पटेल, सुरेंद्र सिंह, तुलाराम कुशवाहा, मलखान सिंह, कमल सिंह, रघुवीर, हल्के भैया, राघवेंद्र सिंह, अर्जुन गुर्जर, महेश सिंह, राकेश, सुमेर, रामप्रसाद, दशरथ, प्रकाश, जहीर, गुड्डू, दिलदार, संदीप गुर्जर, महेश सिंह, शहादत खान के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो