गाडरवारा

mpkamahamukabla गाडरवारा की जन एजेंडा बैठक में उभरे विकास के मुद्दे

पत्रिका चेंज मेंकर शहरी बैठक सम्पन्न

गाडरवाराSep 16, 2018 / 08:13 pm

ajay khare

Jan agenda

गाडरवारा। रविवार 16 दिसंबर सितंबर को पत्रिका चेंज मेकर अभियान के अंतर्गत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र की बैठक जन एजेंडा बनाने को लेकर होटल सिद्धार्थ में संपन्न हुई। जिसमें नगर विकास के अनेक मुद्दे उभरकर सामने आए। सर्वप्रथम कोऑर्डिनेटर पारुल शर्मा ने प्रारूप का वाचन कर विषय से अवगत कराया। बैठक में स्वतंत्र पत्रकार राजीव जैन ने एनटीपीसी से नगर विकास हेतु राशि लेने। प्रतिष्ठित व्यवसाई जिनेश जैन ने समीपी नगर पंचायत क्षेत्रों में सौंदर्यकरण,व्यवस्थित विकास, कालोनियों में सड़क एवं नालियां, एनटीपीसी से एमओयू का पालन कराने, शक्कर नदी पर नया पुल बनाया जाए। सहकारी शुगर मिल एवं गाडरवारा को जिला बनाने की मांग रखी। बंद पड़ी बीएलए कोल माइंस चालू कराकर क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दें। कृषि कॉलेज खोला जाए। अधिवक्ता सर्वेश शर्मा ने स्टेडियम, ट्रेनों के स्टॉपेज, कृषि कॉलेज की मांग रखी। डॉक्टर योगेश कौरव ने कहा स्टॉप डैम न बनने से जलसंकट बढ़ेगा। राजदीप दुबे ने कॉलेज बिल्डिंग का विस्तार, जिन प्राइवेट स्कूलों के पास ग्राउंड एवं सुविधाएं नहीं है उन्हें सुविधाएं देने अथवा बंद कराने की मांग। सतीश लमानिया ने स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने,सरकारी सीबीएसई अंग्रेजी स्कूल खोलने एवं साप्ताहिक बाजार लगवाने की मांग रखी। गृहणी रीना लमानिया ने बड़ी गौशाला, चरोखरो की भूमि अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की। व्यवसायी एवं वरिष्ठ पत्रकार नवनीत काबरा ने नगर में मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल खोलने, पर्याप्त स्टाफ पदस्थ किए जाने की जरूरत जताई। मंडी उपाध्यक्ष एवं कृषक ब्रजमोहन कौरव ने सहकारिता के माध्यम से शुगर मिल, मैदा मिल, आटा मिल, दाल मिल खोलेने की मांग की। युवा आयुष अग्रवाल ने तालाब सौंदर्यकरण करने, पार्क बनाने स्टेशन एवं बस स्टैंड समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर सुलभ शौचालय की आवश्यकत। वरिष्ठ नागरिक चंद्रभान दुबे ने एक बड़े स्टॉप डैम बनाने की जरूरत बताई। अनाज व्यापारी अनिल साहू ने कहा पुराने धंधे बंद हो रहे हैं इस पर ध्यान देकर सरकार को व्यापारियों के हित में कदम उठाने चाहिए। राजू विश्नोई ने सहकारी दूध संघ संग्रहण केंद्र खोले जाने की मांग रखी। अंत में सभी का आभार जताने के साथ बैठक का समापन किया गया बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा राजेश नीरज संदीप ठाकुर सत्यम रैकवार आदि उपस्थित रहे।

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.