script

कोठिया के, 282 हितग्राहियों को गांव में मिलेगा राशन

locationगाडरवाराPublished: Sep 22, 2018 06:59:40 pm

Submitted by:

ajay khare

विधायक संजय शर्मा ने हितग्राही को राशन देकर किया शुभारंभ

ration

ration

कौंडिय़ा। समीपी गांव कोठिया के गरीब हितग्राहियों को अब राशन गांव में ही मिलेगा। गत दिवस क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने राशन दुकान का शुभारंभ कर उनको राशन का वितरण किया। इससे गांववाले भी खुश नजर आए, चंूकि उनको गांव से तीन चार किमी दूर लिलवानी राशन लेने के लिए आना पड़ता था। यहां के 282 हितग्राही अब गांव के शिवशक्ति स्व सहायता समूह के द्वारा राशन प्राप्त करेंगें। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हरगोविंद सिंह, ब्रजेश परोसी, रेवाराम खोजर आदि गांव के लोगों की उपस्थिति में विधायक शर्मा द्वारा संबंल योजना के कार्ड भी हितग्राहियों को प्रदान किए। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा सरकार का उद्देश्य ही गरीबों की सेवा करना है, सरकार ने संबंल योजना में हर गरीब को शिक्षा, स्वास्थ के साथ अन्य मूलभूत सुबिधाएं प्रदान की है। गांव के लोग अच्छी सोच के साथ गांव के विकास में सहयोग करें, स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। ताकि गांव के लोग व बच्चे स्वस्थ रहें। गांव के लोगों ने विधायक द्वारा की गई इस पहल के लिए आभार जताया। यहां के 282 हितग्राही अब गांव के शिवशक्ति स्व सहायता समूह के द्वारा राशन प्राप्त करेंगें। यहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, जिला उपाध्यक्ष डॉ. हरगोविंद सिंह, ब्रजेश परोसी, रेवाराम खोजर आदि गांव के लोगों की उपस्थिति में विधायक शर्मा द्वारा संबंल योजना के कार्ड भी हितग्राहियों को प्रदान किए। इस मौके पर विधायक शर्मा ने कहा सरकार का उद्देश्य ही गरीबों की सेवा करना है, सरकार ने संबंल योजना में हर गरीब को शिक्षा, स्वास्थ के साथ अन्य मूलभूत सुबिधाएं प्रदान की है। गांव के लोग अच्छी सोच के साथ गांव के विकास में सहयोग करें, स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। ताकि गांव के लोग व बच्चे स्वस्थ रहें। गांव के लोगों ने विधायक द्वारा की गई इस पहल के लिए आभार जताया।

ट्रेंडिंग वीडियो