scriptलायंस क्लब ने किया, अभिलाषा की, सेवा भावना का सम्मान | Lions Club did, respect for service spirit of Abhilasha | Patrika News

लायंस क्लब ने किया, अभिलाषा की, सेवा भावना का सम्मान

locationगाडरवाराPublished: Sep 30, 2018 06:17:15 pm

Submitted by:

ajay khare

आंगनवाड़ी बच्चों के संस्कारों की प्रथम पाठशाला

Lions club

Lions club

गाडरवारा। शनिवार को लायंस क्लब गाडरवारा शांकरी द्वारा आंगनबाडी केंद्र इंदिरावार्ड क्रमांक एक में बच्चों को बिस्कुट एवं बच्चों को खेलने हेतु खिलौने दिए गए। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। सचिव लायन लता पांडे ने जानकारी दी है कि शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र इंदिरा वार्ड में कार्यकर्ता अभिलाषा श्रीवास्तव के संरक्षण, मनजीत कौर नागपाल के मार्गदर्शन, उषा दुबे के अध्यक्षीय कार्यकाल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अभिलाषा की बच्चों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा भावना, कार्य के प्रति अति लगन शीलता देखते हुए लायंस क्लब शांकरी ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही उपस्थित बच्चों को बिस्कुट प्रदाय किए गए एवं बच्चों को ही खेलने हेतु पशु पक्षियों को जानने पहचानने, अक्षर ज्ञान कराने, विभिन्न प्रकार के खेल खिलौने दिए गए। कामिनी निगम ने कहा कि घर में मां के बाद पहला कदम बच्चे आंगनबाड़ी में रखते हैं यहां की संचालिका इन्हे दूसरी मां के रूप में मिलती है। जो भी यहां बच्चों को पढ़ाया सिखाया समझाया जाता है घर में बताते हैं। या यूं कहें कि आंगनबाड़ी आकर बच्चों के अंदर धीरे धीरे डर भागने लगता है उन्हें हमउम्र साथी मिलते हैं, जो इन्हें अनुभवशील बनाता है। यहां खिलौनों के माध्यम से बच्चों में नए विचार उत्पन्न होते हैं, उम्र के अनुसार यह स्वयं चिंतन मनन करते रहते हैं। आंगनवाड़ी बच्चों के संस्कारों की प्रथम पाठशाला होती है। इस मौके पर माया खजांची, आशा सोनी मनजीत नागपाल, लता पांडे, एमएल आरसे, हरिशंकर राय, उषा पाराशर ने खेल सामग्री प्रदान करके सहयोग किया। आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ उनकी माताओं की भी उपस्थिति रही। आंगनवाड़ी बच्चों के संस्कारों की प्रथम पाठशाला होती है। इस मौके पर माया खजांची, आशा सोनी मनजीत नागपाल, लता पांडे, एमएल आरसे, हरिशंकर राय, उषा पाराशर ने खेल सामग्री प्रदान करके सहयोग किया। आंगनबाड़ी में बच्चों के साथ उनकी माताओं की भी उपस्थिति रही।

ट्रेंडिंग वीडियो