गाडरवारा

एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा 45 मेधावी छात्रों को सम्मान

चयनित 45 छात्रों को 5,000 रुपए प्रति छात्र छात्रवृति दी गई।

गाडरवाराJan 13, 2020 / 06:21 pm

arun shrivastava

चयनित 45 छात्रों को 5,000 रुपए प्रति छात्र छात्रवृति दी गई।

गाडरवारा। एनटीपीसी विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से लाभान्वित करने के साथ उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ा रहा है। छात्र.छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा मेधावी छात्र, छात्राओं को छात्रवृत्ति सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजेश्वरी पांडेय अध्यक्ष अवनि महिला मंडल द्वारा चयनित 45 छात्रों को 5,000 रुपए प्रति छात्र छात्रवृति दी गई। छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए पुनर्वास व पुनस्र्थापना, मानव संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों के माता पिता भी मौजूद रहे। छात्रवृत्ति के लिए चुने गए, एक छात्र ने कहा मैं आर्थिक तौर पर एक गरीब परिवार से हूं और इस प्रकार की छात्रवृत्ति मुझे आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करके मेरे सपनों को साकार करने में मदद करेगी। रचना सिंह भाल अपर महाप्रबंधक ने कहा कि एनटीपीसी गाडरवारा का यह छोटा सा प्रयास विद्यार्थियों की महत्वाकांक्षाओं को साकार करने में योगदान देगा। इसके साथ साथ उन्होंने एनटीपीसी गाडरवारा के द्वारा चलाए जा रहे फ्र ी कोचिंग प्रयास के बारे में भी सबको अवगत कराया। जिसमें उन्होंने अधिक से अधिक बच्चो को प्रयास कार्यक्रम से जुडऩे के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में राजेश्वरी पांडेय द्वारा एनटीपीसी गाडरवारा के पुनर्वास व पुनस्र्थापना कैलेंडर ;2020द्ध का भी विमोचन कर छात्रों को वितरित किया। कैलेंडर में एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में किए जा रहे सामाजिक कार्यों का विस्तृत विवरण भी शामिल है। कार्यक्रम का संचालन उप महाप्रबंधक एसएन सिंह व वरिष्ठ प्रबंधक विवेक श्रीवास्तव ने किया।

Home / Gadarwara / एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा 45 मेधावी छात्रों को सम्मान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.