scriptएनटीपीसी रेलवे स्टेशन का नाम बरांझ घोषित | NTPC railway station name declared as barranjh | Patrika News
गाडरवारा

एनटीपीसी रेलवे स्टेशन का नाम बरांझ घोषित

गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन का नाम रेलवे द्वारा बरांझ घोषित कर दिया गया है।

गाडरवाराNov 28, 2019 / 04:11 pm

arun shrivastava

एनटीपीसी रेलवे स्टेशन का नाम बरांझ घोषित

गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन का नाम रेलवे द्वारा बरांझ घोषित कर दिया गया है।

गाडरवारा। गाडरवारा रेलवे स्टेशन से जबलपुर की ओर नगर से करीब 10 किलोमीटर दूर नवनिर्मित रेल्वे स्टेशन का नाम रेलवे द्वारा बरांझ घोषित कर दिया गया है। तत्संबंध का आदेश पत्र एएल/210, दिनांक 26 नवम्बर 2019 के द्वारा व्यवस्था की गई है। बरांझ रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एएसएम खान ने बताया कि उक्तशय का आदेश रेल मंत्रालय से विभाग को प्राप्त हुआ है एवं तत्संबंध की औपचारिकताएं की जा रही हैं। इसी के साथ 27 नवम्बर से पहला रेल, कोल रैक बरांझ स्टेशन से एनटीपीसी पावर स्टेशन को रवाना किया गया। इस तरह अब कोल रैक सीधे एनटीपीसी पावर प्लांट पहुंचने लग गए हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पहले उक्त सभी कोल रैक गाडरवारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के साईडिंग में खाली हो रहे थे एवं वहां से डंपरो द्वारा परिवहन किया जा रहा था। जिससे रेलवे स्टेशन पर कोयले की डस्ट का भारी प्रदूषण हो रहा था। वहीं पहली बार ट्रेन एनटीपीसी पहुंचने पर वहां भी खुशी मनाई गई।

Home / Gadarwara / एनटीपीसी रेलवे स्टेशन का नाम बरांझ घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो