scriptप्रेक्षक ने ली नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक | Observer took a meeting of officials of the urban body | Patrika News

प्रेक्षक ने ली नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक

locationगाडरवाराPublished: Mar 18, 2020 12:55:44 pm

Submitted by:

arun shrivastava

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक (रा प्र सेवा) सेवानिवृत्त अनूप तिवारी का मगलवार को तहसील गाडरवारा आगमन हुआ।

प्रेक्षक ने ली नगरीय निकाय के अधिकारियों की बैठक

मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक (रा प्र सेवा) सेवानिवृत्त अनूप तिवारी का मगलवार को तहसील गाडरवारा आगमन हुआ।

गाडरवारा। मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 के पर्यवेक्षण हेतु प्रेक्षक (रा प्र सेवा) सेवानिवृत्त अनूप तिवारी का मगलवार को तहसील गाडरवारा आगमन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने जनपद पंचायत सांईखेड़ा, चीचली, नगर परिषद गाडरवारा, सांईखेड़ा, चीचली में पहुंचकर शिफ्टिंग सूची, संशोधन, विलोपन सूची, प्राधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों के समक्ष मंगाकर सूचियों की सूक्ष्मता से जांच की। उन्होंने निर्देशित किया की घरों-घर जाकर मृतकों की विस्तृत जानकारी हासिल कर उनका नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएं। आने वाले चुनाव में कोई भी मतदाता वंचित न रहे, इसलिए उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। समय-समय पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाए। बैठक में एसडीएम राजेश शाह, नायब तहसीलदार विनोद साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय बाबू घाटोडे गाडरवारा, राजीव लोचन कटारे सालीचौका, जीएस राजपूत चीचली, सीईओ जपं चीचली प्रतिभा परते चीचली, सीईओ जपं सांईखेड़ा भाईजी ठाकुर, निर्वाचन शाखा प्रभारी अमित कोष्टी आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो