scriptरात भर गुल रही अनेक हिस्सों की बिजली | Overnight buoys, electricity of many parts | Patrika News

रात भर गुल रही अनेक हिस्सों की बिजली

locationगाडरवाराPublished: Sep 26, 2018 06:12:42 pm

Submitted by:

ajay khare

लैंड लाइन बना दिखावा, रात को फोन नही उठाते ड्यूटी कर्मी

Bijli

Bijli

गाडरवारा। नगर की बिजली व्यवस्था बीते तीन दिनों से नासूर बन रही है। वैसे तो पूरे गणेशोत्सव के दौरान दिन में कई बार एवं रात को भी कुछ बार बिजली जाती रही, जो कुछ देर में आ जाती थी। लेकिन बीते दिनों पावर हाउस का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के बाद बिजली पल पल में जा रही है। रविवार के बाद सोमवार को भी बिजली ने दिन भर जमकर सताया। वहीं शाम को फिर बिजली गुल होने से नगर में अंधकार छाया रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे बिजली आने के बाद जाने का क्रम लगा रहा। वहीं अनेक क्षेत्रों की बिजली रात भर बंद रही। जहां किसी तरह मंगलवार सुबह सुधार हो पाया। लेकिन कुछ देर बाद बिजली फिर से चली गई। दिन में बार बार बिजली गुल होने से लोगों को वर्षों पुराने दिन याद आने लगे हैं। लोग जमकर विभाग की कार्यप्रणाली को कोस रहे हैं। वहीं लोगों में लचर व्यवस्था के प्रति आक्र ोश भी बताया जा रहा है। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे जो बिजली गई तो अनेक जगह की बिजली सुबह तक भी नहीं आई। एक फेस चालू होने से आसपास के घरों की बिजली चालू रही। लेकिन उनके घरों में अंधकार छाया रहा, गर्मी उमस के साथ मच्छरों के दंश ने लोगों को रात भर जागने को मजबूर किए रखा।
दिखावा बना लैंडलाईन फोन
विद्युत विभाग कार्यालय का फोन नंबर 254703 बिजली के बिलों पर अंकित किया गया है। जिसमें उपभोक्ताओं को शिकायतें देने उक्त फोन नंबर दिया है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि देर तक बिजली गुल होने की दशा में संबंधित कर्मचारी फोन का रिसीवर अगल रख देते हैं। इससे लगातार ऐंगेज एवं फोन नहीं लगता। रात को भी पहले एंगेंज टोन सुनाई देती रही। बाद में घंटी बजने के बावजूद फोन नहीं उठाया गया। बिजली के इंतजार में जागते लोगों ने कई बार फोन लगाया। लेकिन दूसरी ओर से एक बार भी उठाने की जहमत नहीं की गई। मंगलवार को दिन में जब उक्त नंबर पर फोन लगाकर पूछा गया कि रात को डयूटी पर कौन था तो दूसरी ओर से किसी जफर का नाम बताया गया। बहरहाल लोगों का कहना है कि जहां विभाग के अधिकारी तत्परता से बिजली की समस्याओं के समाधान का प्रयास करते हैं। वहीं छोटे कर्मचारी फोन नहीं उठाकर विभाग की छवि खराब कर रहे हैं, लोगों ने इन पर कार्रवाई की मांग की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो