script#पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान -शपथ के बाद, शिवधाम डमरूघाटी में चलाया स्वच्छता अभियान | # PATRIKA swarnim Bharat Abhiyan-After the oath, a cleanliness drive w | Patrika News

#पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान -शपथ के बाद, शिवधाम डमरूघाटी में चलाया स्वच्छता अभियान

locationगाडरवाराPublished: Feb 25, 2020 12:42:56 pm

Submitted by:

arun shrivastava

श्रद्धालुओं को पालीथीन का उपयोग न करने का दिलाया संकल्प

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान -शपथ के बाद, शिवधाम डमरूघाटी में चलाया स्वच्छता अभियान

श्रद्धालुओं को पालीथीन का उपयोग न करने का दिलाया संकल्प

गाडरवारा। महाशिवरात्रि पर आयोजित शिवधाम डमरूघाटी मेले के शुभारंभ अवसर पर स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आशीष राय ने तेंदूखेड़ा एवं गाडरवारा विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत डमरूघाटी समिति के सदस्यों, गणमान्य जनों, अधिकारियों को पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराई थी। वहीं डमरूघाटी में नंदी प्रांगण में इस वर्ष भी समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति ने सफाई की। सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमे निरंतर 11 बजे से रात आठ बजे तक सेवा प्रदान करते हुए श्रद्धालुओं को पालीथीन का उपयोग न करने का संकल्प भी दिलाया एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही अगरबत्ती एवं पैकिट, नारियल के छिलकों इत्यादि कचरे को साफ कर मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया। इस अवसर पर समिति के प्रदेश स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आशीष राय, अमित श्रीवास, आजाद रूसिया, राजा सावनेर, केशव कौरव, अमित कोरी, अमीन खान, पुष्पेन्द्र, कुणाल वर्मा, फरमान खान, मोहित सोनी, हर्ष, आकाश विश्वकर्मा, धनराज यादव आदि सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
यहां नर्मदा तट पर ली स्वच्छता की शपथ : की गई नर्मदा किनारे सफाई
साईंखेड़ा। समीपी नर्मदा घाट पिटरास में युवा मोर्चा साईंखेड़ा एवं सामाजिक संस्थाओं के लोगों ने गत दिवस नर्मदा तट पर पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के तहत शपथ लेकर उसे चरितार्थ करते हुए नर्मदा किनारे सफाई की एवं आसपास फैले कचरे को एकत्रित करके जलाया एवं इसके बाद मां नर्मदा जी की महाआरती की गई। तत्पश्चात पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य मेहरबान सिंह को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व सर्वप्रथम पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान के अंतर्गत सभी सदस्यों ने नर्मदा किनारे मां नर्मदा को साक्षी मानकर तट पर स्वच्छता की शपथ ली। लोगों को कमलेश अवधिया ने शपथ दिलाई। जिसमें वर्ष में 70 घंटे सप्ताह में दो घंटे अपने गांव शहर को स्वच्छ रखने, नगर को पॉलिथीन मुक्त रखने, लोगों को सड़क पर कचरा न फेंकने देंगे न स्वयं फेंकेंगे उक्त शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। उपस्थित लोगों में कीरत सिंह गुर्जर, आशीष तिवारी, दिग्विजय तोमर, विकास शर्मा, रामू महंत, हेमराज, छोटू, प्रदीप, अमरसिंह, वीरेंद्र राजपूत, स्वप्निल सोनी, निशांत शिवांश दुबे, पं जीवन प्रसाद, बाबूजी, दौलत सिंह, हरपाल सिंह, सुनील सिंह, अभिषेक सिंह, पुष्पराज ,राघवेंद्र सिंह राजपूत, राघवेंद्र चौधरी, यतेंद्र, सचिन चौधरी, दीपक सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो