गाडरवारा

कॉलेज ग्राउंड पर मुख्य समारोह में दिखे देशभक्ति के रंग

सफेद वाहन में मुख्य अतिथि ने किया निरीक्षण

गाडरवाराJan 28, 2020 / 03:05 pm

arun shrivastava

सफेद वाहन में मुख्य अतिथि ने किया निरीक्षण

गाडरवारा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस गांव-गांव में अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सबसे अधिक एवं भव्यतम कार्यक्रम गाडरवारा के पुराने कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार किए जाने वाले इस गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में हजारों स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं, विभिन्न विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सुनीता पटेल का समारोह स्थल पर आगमन होकर सुबह ठीक नौ बजे तिरंगा झंडा फहराया गया। तदोपरांत राष्ट्रगान एवं मध्य प्रदेश गान किया गया। एक सफेद रंग की खुली जीप में मुख्य अतिथि विधायक सुनीता पटेल ने मैदान का भ्रमण कर आमजन का अभिवादन किया। इसके अलावा मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया मुख्य अतिथि के उद्बोधन के उपरांत मार्च पास्ट होकर कार्यक्रमों की श्रंखला आयोजित हुई। जिसमें सबसे पहले व्यायाम प्रदर्शन तदोपरांत विभिन्न स्कूलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने अतिथियों एवं दर्शकों की आंखें नम कर दी एवं उन्हें तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य जयमोहन शर्मा, शिक्षक सुशील शर्मा, सतीश नाईक एवं सीमा अवस्थी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर शासकीय कर्मचारियों खिलाडि़य़ों को भी मैदान पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूली प्रस्तुतियों को सम्मानित किया गया। जिसके घोषित परिणामों के अनुसार मार्च पास्ट में शासकीय कन्या नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम, काबरा मेमोरियल द्वितीय, टीवीएन तृतीय, बैंड दल में बीटीआई प्रथम, सांस्कृतिक एवं व्यायाम प्रदर्शनों में शासकीय कन्या नवीन प्रथम,क्राइस्ट चर्च कान्वेंट द्वितीय तथा बीटीआई तृतीय रहे। सर्वश्रेष्ठ अनुशासित संस्थाओं में प्राथमिक स्तर पर शासकीय किसानी प्राथमिक शाला प्रथम, माध्यमिक स्तर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला, हायर सेकेंडरी स्तर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रथम रहे। उपरोक्त सभी को विधायक द्वारा मंच से शील्ड प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी का आभार सीएमओ संजय बाबू घाटोड़े ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले सुरेंद्र पटैल, जिनेश जैन, सारिका जायसवाल, प्रदीप पटैल एवं अनेकों गणमान्य लोगों सहित प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेश शाह,एसडीओपी एसआर यादव, श्रंगेश राजपूत, बीआरसी डीके पटैल, अमित कोष्ठी आदि उपस्थित रहे।

Home / Gadarwara / कॉलेज ग्राउंड पर मुख्य समारोह में दिखे देशभक्ति के रंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.