scriptअज्ञात कारणों से लगी गरीब की झोपड़ी में आग | Poor's hut caught fire due to unknown reasons | Patrika News

अज्ञात कारणों से लगी गरीब की झोपड़ी में आग

locationगाडरवाराPublished: Feb 14, 2020 06:16:10 pm

Submitted by:

arun shrivastava

पुलिस एवं मौजा पटवारी को दी सूचना, अब तक नहीं किया निरीक्षण

अज्ञात कारणों से लगी गरीब की झोपड़ी में आग

पुलिस एवं मौजा पटवारी को दी सूचना, अब तक नहीं किया निरीक्षण

पनारी गाडरवारा। तहसील गाडरवारा के विकासखंड चीचली अंतर्गत ग्राम जमुनिया के अमर सिंह पिता हल्का सपेरा के झोपड़े में विगत 9 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग जाने से 10 सदस्यों का घर गृहस्थी का सामान जलने से करीब 40, 000 रुपएउ का नुकसान हो गया है। थाना करेली में दिए आवेदन में पीडि़त ने बताया है उसके परिवार के सभी लोग मजदूर हैं एवं कोई जमीन जायदाद नहीं है, मजदूरी करके भरण पोषण कर रहे हैं। टपरिया में अमर से तथा उसके दो विवाहित पुत्र, दो पुत्र वधू एवं एक अविवाहित पुत्र रहता है। जिसका वैवाहिक संबंध हो चुका है, एवं विवाह की तैयारियां चल रही थी। टपरिया में आग लग जाने से तेज हवा के कारण कुछ समय में ही सब कुछ आग के हवाले हो गया। गांव के लोगों ने अपने नलकूप चालू कर आग बुझाने में सहयोग दिया। लेकिन तब तक टपरिया पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी। मामले की सूचना थाना करेली एवं पटवारी को देने के बावजूद अब तक किसी ने मौके का निरीक्षण नहीं किया है। वहीं अपने आशियाने में आग लगने के चलते गरीब का परिवार बेघर हो गया है। पीडि़़त ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
यहां आग लगने से दो एकड़ का गन्ना एवं पाइप जले

समीपी ग्राम चामचौन निवासी कृषक धनराज भार्गव के खेत में विगत दिवस अचानक आग लग गई। जिससे उनके खेत में लगा गन्ना जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में से चिंगारी निकलने के कारण पीडि़त किसान का लगभग दो एकड़ का गन्ना जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है। वहीं इस आगजनी की घटना में पीडि़त कृषक के 20 से 25 पाइप भी जल गए हैं। आग इस तरह से फैली कि चंद मिनटों के अंदर ही किसान का पूरा गन्ना बर्बाद हो गया। इससे अब किसान के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है। पीडि़़त किसान ने प्रशासन से उचित मुआवजा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो