scriptनारेबाजी करते हुए पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | Slogans shouting slogans submitted to SDM | Patrika News

नारेबाजी करते हुए पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

locationगाडरवाराPublished: Jan 21, 2020 05:36:29 pm

Submitted by:

arun shrivastava

निलंबित पटवारियों को बहाल करने की रखी मांग

नारेबाजी करते हुए पटवारियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

निलंबित पटवारियों को बहाल करने की रखी मांग

गाडरवारा। मप्र पटवारी संघ तहसील शाखा गाडरवारा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया। जिसमें पटवारियों ने मांग की है कि तहसील के जिन पटवारियों का अन्याय पूर्ण निलंबन किया गया है उसे निरस्त किया जाए। तहसील के पटवारी मनीष अग्रवाल एवं शिल्पा जैन को खाद्यान्न पर्ची में कार्य न करने का आरोप लगाकर खाद्य अधिकारी द्वारा निलंबन किया गया है। जबकि इन दोनों पटवारियों को न तो ड्यूटी का आदेश प्राप्त हुआ और न ही व्हाट्अप गु्रप पर कोई जानकारी दी गई। जबकि कर्मचारियों को ज्ञात ही नहीं है कि उनकी ड्यूटी लगी है, तो वह कैसे काम कर सकता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त निलंबन को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। इसी प्रकार पटवारी ग्रेस डेविड को आकस्मिक अवकाश होने के बाबजूद अनुपस्थित रहने पर निलंबन किया गया है, उन्हें भी तत्काल बहाल किया जाए। उक्त तीनों पटवारियों का निलंबन तीन दिवस के भीतर निरस्त किया जाए अन्यथा तहसील के समस्त पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाने हेतु विवश होंगे। जिसकी जबावदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन सौंपते समय पटवारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी हरिमोहन शर्मा, अध्यक्ष गंगाराम कुमरे, सचिव मनोज चढ़ार, कोषाध्यक्ष शिल्पा जैन, सहसचिव बसंत कुशवाहा सहित समस्त पटवारी बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय में मौजूद थे। ज्ञापन सौंपते समय पटवारियों ने निलंबन के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए एकजुटता का परिचय दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो