scriptबूथ यूथ बनने छात्रों ने दिखाया उत्साह | Patrika News

बूथ यूथ बनने छात्रों ने दिखाया उत्साह

locationगाडरवाराPublished: Oct 04, 2018 06:05:36 pm

Submitted by:

ajay khare

स्वीप की आकृति में बनाई मानव श्रंखला, उत्कृष्ट चीचली में आयोजन महिला बाल विकास ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

sveep

sveep

गाडरवारा। निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने एवं अधिक अधिक वोटरों को जागरुक कर वोट डालने हेतु रैली आदि निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय चीचली के छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने स्वीप एक्टीविटी में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 510 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इसमें छात्रों को अवगत कराया गया कि इस बार बूथ यूथ की जवाबदारी का अवसर आपको भी प्राप्त होने वाला है। इस पर बहुत से छात्र कहने लगे कि मेरा नाम लिख लीजिए। उन्हें प्रेरित किया गया कि अपने अडोस पड़ोस के नागरिकों, दादा-दादी, माता-पिता से यह जरूर कहें कि इस बार वोट अवश्य डालना है। साथ ही जाति, धर्म, भय, लालच के प्रभाव में आकर वोट नहीं डालना है। यह भी बताया गया कि वे प्रचारित करें कि इस बार मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लाईन लगाकर खड़े नहीं होना पड़ेगा बल्कि उनके लिए कुर्सी की व्यवस्था सरकार कर रही है। दिव्यांग जन को बूथ तक ट्राइसिकल से पहुचाने की व्यवस्था यूथ दूत करेंगे। छात्रों ने शपथ ली कि सौपें गए दायित्व को हम उत्साह एवं जवाबदारी से पूर्ण करेंगे। सभी छात्र उत्साहित थे कि बूथ यूथ को टी शर्ट, कैप एवं कलेक्टर से हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र मिलेगा। बच्चों ने मानव श्रृंखला निर्मित की साथ ही स्वीप की आकृति में छात्राएं बैठी थीं। सभी को स्वीप का अर्थ बताया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त जानकारी बीईओ चीचली से प्राप्त हुई है।
महिला बाल विकास ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
गत दिवस महिला एवं बाल विकास विभाग साईंखेड़ा द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत परियोजना स्तर से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी फिरदौस अख्तर राईन सहित समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं शामिल रहीं। इसमें नारे लगाते हुए सभी कामकाज छोड़कर अनिवार्य रूप से मतदान करने की प्रेरणा दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो