scriptबेटे की शादी की बात करना पड़ा महंगा | Talking about son's marriage was costly | Patrika News

बेटे की शादी की बात करना पड़ा महंगा

locationगाडरवाराPublished: Feb 22, 2020 05:48:51 pm

Submitted by:

arun shrivastava

दुल्हन दिखाने जा रहा ठग, रास्ते में बाइक ले भागा
बाहर का गिरोह सक्रिय होने की आशंका

बेटे की शादी की बात करना पड़ा महंगा

दुल्हन दिखाने जा रहा ठग, रास्ते में बाइक ले भागा : बाहर का गिरोह सक्रिय होने की आशंका

सालीचौका। एक बूढ़े बाप को अपने बच्चों के शादी विवाह कर उनके घर बसाने की चिंता रहती है। लेकिन एक व्यक्ति को अपने बेटे की शादी कराने की बात महंगी पड़ गई। एक ठग लड़की दिखाने की बात पर उनकी बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। पत्रिका को मिली जानकारी के अनुसार होशंगाबाद जिले के मोकलवाड़ा गांव का रहने वाला 70 वर्षीय वृद्ध रामगोपाल रघुवंशी अपने मंझले बेटे की शादी को लेकर कई दिनों से परेशान था। जो कि पिपरिया मंडी में हम्माली का काम किया करता था। एक दिन पिपरिया मंडी में उसे एक युवक मिला जिसने वृद्ध को अपना नाम सुरेश बताया था। वृद्ध की बेटे की शादी की समस्या का फायदा उठाते हुए यह शख्स वृद्ध के घर 19 फरवरी को पहुंचा और कहने लगा कि मेरी ससुराल सालीचौका गांव के पास उकासघाट में है, जहां पर एक अच्छी सुंदर लड़की तथा अच्छा परिवार है। आप लोग कहो तो मैं तुम्हारे लड़के की शादी वहां करवा सकता हूं। इतना सुनते ही वृद्ध तुरंत तैयार हो गया और ठग एक रात उसके घर पर भी रुका, जहां खाना पीना खाकर सुबह नाश्ते के साथ वृद्ध रामगोपाल उसका बेटा और ठग उनकी नई बाइक से दुल्हनिया देखने के लिए सालीचौका आए। तभी सालीचौका बाजार में ठग ने कहा कि मेरे तीन रिश्तेदार सालीचौका रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म पर बैठे हुए हैं। आप यहीं बैठो उनको भी लेकर आते हैं, सभी लोग चलकर लड़की देखेंगे और तुम्हारे लड़के की शादी करवा देंगे। बाप ने कहा ठीक है उन लोगों को भी ले आओ। गुरुवार, 20 फरवरी की दोपहर करीब 12 बजे की घटना में उक्त ठग झांसा देकर उनकी नई बाइक लेकर भाग गया। दूसरी ओर वृद्ध शाम तक उसके वापस लौटने का इंतजार करता रहा फिर उसके बाद सालीचौका पुलिस चौकी में आकर अपनी व्यथा बताई। जहां सालीचौका पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल की लोकेशन ली तो चौकी प्रभारी मुकेश बिसेन ने बताया कि उक्त मोबाइल सिम उत्तर प्रदेश की है, इससे आरोपी के यूपी निवासी होने की आशंका है। इस प्रकार भोलेपन में यह बाप बेटे ठगी का शिकार हो गए हैं। बहरहाल पुलिस मामला जांच में लेकर बाइक लेकर भागे युवक की तलाश कर रही है। साथ ही मामले में बाहर का गिरोह सक्रिय होने की आशंका भी जताई जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो