गाडरवारा

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना ही अंत्योदय मेले की सफलता

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना ही अंत्योदय मेले की सफलता

गाडरवाराFeb 23, 2019 / 05:43 pm

Amit Sharma

The success of Antyodaya Mela to reach the benefit of the last person

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना ही अंत्योदय मेले की सफलता
हितग्राहियों को मिला मेले का लाभ

गाडरवारा/सालीचौका -चीचली में शनिवार को खंड स्तरीय अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत के अंर्तगत आने वाले विभिन्न गांवों के साढ़े पांच हजार से अधिक हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। इसके पूर्व गाडरवारा विधायक सुनीता पटेल, चीचली जनपद के अध्यक्ष मुकेश मरेया, पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा की अध्यछता में सरस्वती का पूजन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर बिधायक सुनीता पटेल ने कहा कि हमारी सरकार काम करने बाली सरकार हैं। अंत्योदय मेला तभी सफल होगा जब अंतिम छोर के हर व्यक्ति को इसका लाभ मिल जाना चाहिए। सरकार द्वारा हितग्राही के खाते में सीधी राशि डाली जा रही है। आने वाले समय में गांवों का नक्शा बदल जाएगा। उन्होने मेले में पहुचे ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहीं जनपद अध्यक्ष मुकेश मरेया ने कहा कि अन्तोदय मेले में सभी हितग्राहियों को लाभ लेना है। जबतक सब हित्रग्राहियों कि समस्या का निदान नही हो जाता जबतक सभी काउंटर खुले रहेगे। बिधायक द्वारा सभी काउंटरों का निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में सभी हितग्राहियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी बांटे गये। कार्यक्रम में पूर्व बिधायक सुरेन्द्र ढिमोले,मंडलम अध्यक्ष छोटेराजा कौरव,बलवंत पटेल,भरत पटेल,पिंटू यादब, राजेन्द्र नामदेव, सुनील दुबे,मनीष कौरव,गाडरवारा एसडीएम सोनम जैन,नायब तहसीलदार,जनपद सीईओ प्रतिभा परते,सचिव राजेश कौरव,नीलेश कौरव,मनोज शर्मा,माहिर खान सहित सभी बिभागों के अधिकारी कर्मचारी सरपंच सचिव रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Home / Gadarwara / अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचना ही अंत्योदय मेले की सफलता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.