scriptग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में भी सब्जी महंगी | Vegetables are expensive even in rural towns | Patrika News

ग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में भी सब्जी महंगी

locationगाडरवाराPublished: Dec 07, 2019 05:13:58 pm

Submitted by:

arun shrivastava

आंसू निकाल रही प्याज, 80 के पार पहुंची गोभी
 

ग्रामीण कस्बाई क्षेत्रों में भी सब्जी महंगी

आंसू निकाल रही प्याज, 80 के पार पहुंची गोभी

गाडरवारा। निरंतर सब्जी की बढ़ती महंगाई का असर कस्बाई ग्रामीण अंचलों तक पडऩे लगा है। नगर सालीचौका के सब्जी बाजार में प्याज के दाम जहां 80 रुपए एवं अधिक में चल रहे हैं। वहीं 80 रु पए किलो की फूलगोभी खाना भी गरीबों का सपना बना है। इस महंगाई से सब्जी व्यापारी कम बिक्री से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर आम जनता की जेब ढीली हो रही है। इस समय आसमान छू रहे सब्जियों के दामों ने एक ओर जहां ग्रहणियों के किचन के जायके पर असर डाला है। वहीं सेहत बनाने के सर्दियों के मौसम में भी लोग सब्जियों से परहेज करने मजबूर हैं। सब्जियों में लगी महंगाई की आग से सब्जी व्यापारी भी मायूस नजर आ रहे हैं। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सब्जी इतनी महंगी है, कि लोग बेहद कम खरीद रहे हैं। ऐसे में न बिकने से महंगी सब्जी खराब होने से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शुक्रवार को नगर के सब्जी बाजार में प्याज एवं फूलगोभी 80 रुपए प्रति किलो, वहीं भटा एवं टमाटर भी 50 रुपए किलो बताए गए। जिन्हे लोग अब खरीदने में कतरा रहे हैं। इससे थाली का स्वाद फीका पडऩे लगा है। दुकानदारों का कहना है 75 रुपए किलो की लागत से खरीदी गई सब्जियों को ग्राहक लेने में हिचकिचा रहे हैं, क्योंकि सब्जियों के दाम बहुत महंगे हैं। जिसके चलते इसका बाजार पर असर पडऩे के साथ आम उपभोक्ता भी महंगी सब्जी खरीदने से कतरा रहा है। दुकानदारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आवक बढऩे पर दाम कम होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो