scriptबोहानी में आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम संपन्न | Your government concluded at your doorstep, program Bohani | Patrika News

बोहानी में आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम संपन्न

locationगाडरवाराPublished: Feb 25, 2020 12:50:53 pm

Submitted by:

arun shrivastava

एक सप्ताह में हटेगा गांव के गुछिया तालाब का अतिक्रमण

बोहानी में आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम संपन्न

एक सप्ताह में हटेगा गांव के गुछिया तालाब का अतिक्रमण

गाडरवारा-बोहानी। तहसील के जनपद चांवरपाठा के ग्राम बोहानी के हाट बाजार प्रांगण में सोमवार को अपरान्ह11 बजे से आपकी सरकार आपके द्वार ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, अपर कलेक्टर कमलेश कुमार भार्गव, एसडीएम राजेश शाह, सभी विभागों कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य विभाग आदि के मुख्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम सहित आसपास के गांवों से भी अपनी अपनी समस्याएं लेकर लोग आए थे। जिन्होंने अपनी एवं कुछ लोगों ने सार्वजनिक समस्याएं रखीं। जिसका बारी बारी से निराकरण हेतु अनुमोदन किया गया और समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। ग्राम बोहानी में डॉअरुण शर्मा एवं ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की गई। गांव के गुछिया तालाब के किनारे अतिक्रमण है। उसका निराकरण करते हुए अधिकारियों ने अतिक्रमण किए लोगों को एक सप्ताह का समय दिया गया कि वह स्वयं अपने अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो उसे प्रशासन द्वारा हटाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम पंचायत बोहानी के सरपंच नीरज शर्मा, पंचायत कर्मचारियों सहित समाजसेवी दिनेश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, उमेश चौधरी, नेतराम गुप्ता, शिवकुमार शर्मा, राजकुमार चौकसे, जितेंद्र उभान, सुरेंद्र पालीवाल, डॉ उपेंद्र सिंघई, शरद भार्गव आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो