प्रीमियम किफायती स्मार्टफोन के इनोवेशन के साथ 10 हजार से कम के सेगमेंट में हलचल मचाने के बाद, आईटेल मोबाइल इंडिया ने 'एस23प्लस' के लॉन्च के साथ 15 हजार के सेगमेंट में अपनी शुरुआत की है। 15,000 रुपए से कम कीमत में सेगमेंट के पहले 3डी कव्र्ड एमोलेड डिस्प्ले स्मार्टफोन के साथ, आईटेल ने एक बार फिर मानक बढ़ा दिया है।