scriptसिर्फ 2 मिनट में वापस मिल जाएगा चोरी हुआ Aadhaar Card, ये है आसान तरकीब | Aadhaar card will be found back in just 2 minutes, this is easy trick | Patrika News
गैजेट

सिर्फ 2 मिनट में वापस मिल जाएगा चोरी हुआ Aadhaar Card, ये है आसान तरकीब

आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी लेने के लिए आपको UDI नंबर की जरूरत होगी।

नई दिल्लीAug 12, 2018 / 02:24 pm

Vishal Upadhayay

card

सिर्फ 2 मिनट में वापस मिल जाएगा चोरी हुआ Aadhaar Card, ये है आसान तरकीब

नई दिल्ली: aadhaar card की आवश्यकता बढ़ती ही जा रही है। आज के समय में शायद ही कोई ऐसा काम हो जहां अाधार कार्ड की जरूरत ना पड़ती हो। ऐसेे में अगर आपको आधार कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने में गुम होने का डर है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि, इस कार्ड की डिजिटल कॉपी भी उपलब्ध होती है जिसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐसी सुविधा किसी और पहचान पत्र के साथ नहीं है। वहीं, डिजिटल कॉपी भी ऑरिजनल कार्ड की तरह सभी जगह पर मान्य होता है। आइए जानते हैं कैसे आप मुफ्त में अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी निकाल सकते हैं।
आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी लेने के लिए आपको UDI नंबर की जरूरत होगी। इसके लिए आप अपने कार्ड पर दिए गए 12 अंकों का UDI नंबर को कही सुरक्षित जगह पर लिख लें और इस नंबर की मदद से आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड कर सकतेे हैं।
1. सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या पीसी के जरिए UIDI की वेबसाइट पर जाएं।

2. एक बार आप इस वेबसाइट को ओपन कर लेते हैं तो आपको e-Aadhaar पेज पर जाना होगा।
3. इसके बाद I have के बगल में दिए गए विकल्प Aadhaar को सेलेेक्ट कर लें।

4. इसके बाद आप अपना आधार नंबर, पूरा नाम और अपने घर का पिन कोड भी एंटर करें।
5. अब आप Enter above Image Text बॉक्स में ऊपर दिख रहे टेक्स्ट को टाइप करें।

6. इसके बाद आप Get One Time Password नाम के विकल्प पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 4 अंको का OTP नंबर आएगा।
8. जिसके बाद आप दिए गए विकल्प Enter OTP के बगल वाले बॉक्स में पासवर्ड डाल दें।

इसके अलावा आप अपने पास के आधार सेंटर पर जाकर ‘Find Aadhaar’ सर्विस का प्रयोग कर अपना खोया या चोरी हुआ आधार वापस पा सकते हैं।

Home / Gadgets / सिर्फ 2 मिनट में वापस मिल जाएगा चोरी हुआ Aadhaar Card, ये है आसान तरकीब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो