गैजेट

Acer ने नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop किया लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगी हाई परफॉरमेंस

Acer ने भारत में अपना नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप पतला होने के साथ हल्का भी है

Sep 30, 2022 / 11:10 am

Bani Kalra


लैपटॉप/PC सेगमेंट में टॉप लीडिंग कंपनी Acer ने भारत में अपना नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop को लॉन्च किया है। यह लैपटॉप पतला होने के साथ हल्का भी है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी कैरी कर सकते हैं। यह 1.4 kg chassis से लैस है। खास बात यह है कि सिर्फ 30 मिनट चार्ज करने पर आप इसे 4 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। लैपटॉप का डिजाइन और क्वालिटी बेहद प्रीमियम है, और साथ ही यह मल्टीटास्किंग के लिहाज से भी काफी उत्तम माना जा सकता है। नए Acer Swift 3 OLED लैपटॉप की कीमत 89,999 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स…


डिजाइन और डिस्प्ले

नए Acer Swift 3 OLED laptop का डिजाइन प्रीमियम है। यह 14 इंच के 2.8K OLED डिस्प्ले (WQXGA+ 2880 x 1800) के साथ आता है। डिस्प्ले 500nits ब्राईटनेस से लैस है, यानि तेज धूप में भी आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए इस लैपटॉप में 12th Gen Intel Core H-series प्रोसेसर से है, इसमें Core i7-12650H तक के प्रोसेसर आपको मिलेंगे। यह लैपटॉप next generation Wi-Fi 6E5 से लैस है। यह 16GB रैम और 512 GB स्टोरेज से लैस है।


इस लैपटॉप में वीडियो कॉल या मीटिंग के लिए FHD फ्रंट कैमरा दिया है जोकि TNR (Temporal Noise Reduction) टेक्नोलॉजी से लैस है, कंपनी का दावा है कि लो लाइट में यह लैपटॉप बेहतर तस्वीरें देता है। इस लैपटॉप में फोटो एडिटिंग करने या और मूवी देखते समय आपको काफी मज़ा आने वाला है। नए लैपटॉप के लॉन्च के अवसर पर एसर इंडिया के चीफ बिज़नस ऑफिसर, सुधीर गोयल (Sudhir Goel) ने कहा कि आज के ग्राहकों को मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल लैपटॉप की जरूरत पड़ती है, नया Swift 3 OLED लैपटॉप उन सभी खूबियों से भरा है जोकि किसी भी प्रोफेशनल के लिए बेस्ट साबित होगा, इस लैपटॉप में लम्बी बैटरी लाइफ, डिजाइन, डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर है जोकि काम को आसान और फ़ास्ट बना सकते हैं।

Home / Gadgets / Acer ने नया Ultra thin Swift 3 OLED Laptop किया लॉन्च, प्रीमियम डिजाइन के साथ मिलेगी हाई परफॉरमेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.