scriptAirtel के इन तीन नए रोमिंग पैक से 20 देशों में ऐसे उठाएं फायदा | Airtel introduced 3 international roaming packs, valid in 20 countries | Patrika News

Airtel के इन तीन नए रोमिंग पैक से 20 देशों में ऐसे उठाएं फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Aug 23, 2018 05:44:08 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इन पैक्स में मुफ्त अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस मिलते हैं।

airtel

Airtel ने पेश किए 3 इंटरनैशनल रोमिंग पैक, दुनियाभर के 20 देशों में होंगे वैध

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपना 3 Foreign Pass पैक लॉन्च किया है। कंपनी का यह पैक प्रीपेड ग्राहकों के लिए है, जो इंटरनैशनल रोमिंग वॉयस पैक्स है। यह पैक्स दुनियाभर के 20 देशों में वैध होगा। इन पैक्स में मुफ्त अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस मिलते हैं। कंपनी के इन पैक्स की कीमत क्रमश: 196, 296, 446 रुपये है। यह पैक्स यूएई, नेपाल, बांग्लादेश, सऊदी अरब, यूएसए, कतर, कुवैत, मलयेशिया जैसे 20 देशों में मान्य होंगे।
यह भी पढ़ें

Xioami Poco F1 भारत में लॉन्च, 30 घंटे से ज्यादा बात करने पर भी नहीं डिस्चार्ज होगी बैटरी

Airtel 196 रुपये पैक

कंपनी का यह इंटरनैशनल रोमिंग वॉयस पैक की वैधता 7 दिनों की है। यह प्रीपेड पैक ग्रहकों के लिए 20 देशों में उपलब्ध होगा। इसमें 20 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें

Wish List कर लें तैयार, 25 अगस्त से Flipkart पर शुरू हो रही Superr Sale, मिलेगा 80% का डिस्काउंट

Airtel 296 रुपये पैक

इस पैक में ग्राहक को 40 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। कंपनी का यह पैक भी ग्रहकों के लिए 20 देशों में उपलब्ध होगा। इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस पैक की वैधता 30 दिनों की है।
यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 9 भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये में आज खरीदने का मौका

Airtel 446 रुपये पैक

एयरटेल के 446 रुपये वाले पैक की वैधता पूरे 90 दिनों की है। कंपनी के इस पैक में 75 मिनट वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ग्राहकों के लिए यह पैक20 देशों में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस पैक में अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल, आउटगोइंग कॉल मिनट्स और एसएमएस की सुविधा मिलती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो