Idea के बाद Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए पेश किया सबसे सस्ता प्लान
Airtel ने 49 रुपए और 193 रुपए वाले दो प्लान पेश किए हैं, जिसमें यूजर्स को 1 जीबी और 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है।

नई दिल्ली: Idea के बाद अब Airtel ने Jio को टक्कर देने के लिए दो नए प्लान पेश किए हैं। इसकी कीमत 49 रुपए और 193 रुपए है, जिसमें यूजर्स को 1जीबी और 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है। अगर बात करें 193 रुपए वाले प्लान की तो इसकी वैधता 28 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं 49 वाले प्लान की वैधता 1 दिन की है, जिसमें यूजर्स को 1 जीबी डेटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Jio को मात देने के लिए Idea ने पेश किया ये दमदार प्लान, दे रहा 164 GB डेटा
हालांकि अगर आप 193 रुपए वाले प्लान के साथ 349 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो आपको हर दिन 3.5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं अगर 49 वाले प्लान के साथ आप 349 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो 2.5 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि एयरटेल के ये दोनों प्लान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक व दिल्ली में लागू किया गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले Airtel ने प्री-पेड ग्राहकों के लिए 49 रुपए और 92 रुपए के दो प्लान पेश किए थे। जहां 49 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी डेटा मिल रहा है और इसकी वैघता 1 दिन की है। वहीं 92 रुपए वाले प्लान पर 6 जीबी डेटा मिल रहा है, जिसकी वैधता 7 दिनों की है। हालांकि इन दोनों प्लान में यूजर्स को कॉलिंग की सुविधा नहीं दी जा रही है। इन दोनों प्लान में प्रतिदिन इस्तेमाल की कोई सीमा नहीं है।
यह भी पढ़ें- Oppo Realme 1 की आज पहली सेल, Jio दे रहा 4,850 रुपए का कैशबैक
साथ ही Airtel ने 558 रुपए का भी प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डेटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही 100 लोकल और नेशनल मैसेज भी मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता 82 दिनों की है। बता दें कि एयरटेल का यह प्लान जियो के 509 रुपए वाले प्लान को सीधी टक्कर देने वाला है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Gadget News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi