scriptकिचन के काम को चुटकी में कर देते हैं ये सस्ते बेस्ट टूल्स, कीमत 170 रुपये से शुरू | Best Cheapest Kitchen Tools in India price starts at 170 | Patrika News
गैजेट

किचन के काम को चुटकी में कर देते हैं ये सस्ते बेस्ट टूल्स, कीमत 170 रुपये से शुरू

 
यहां हम आपको बेहद किफायती और शानदार किचन टूल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं और आपके काम को चुटकी में कर सकते हैं

नई दिल्लीJun 22, 2022 / 01:56 am

Bani Kalra

cheapest_kitchen_tools.jpg

Best Cheapest Kitchen Tools

 

कई बार किचन में काम करने के लिए छोटे एप्लायंस ज़्यादा मददगार साबित होते हैं, क्योंकि ये कॉम्पैक्ट साइज में आते हैं और आपका काम भी मिनटों में करते हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही सबसे सस्ते और किचन में बेहद काम आने वाले एप्लायंस बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट के ऑप्शन में मिल जाते हैं और इनसे आपके किचन के कई आसानी से हो भी जाते हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारें में –

Flexible Tap Extension

आप DK होम का मॉडल (‎A267) देख सकते हैं जो आपको हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बना मिलेगा। यह मॉडल आपको 360 swivels और दो स्प्रे सेटिंग्स के साथ मिल जाएगा। आप इसे किचन और बाथरूम के टैप के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसके फ्लो को अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करके आप कपड़े भी धो सकते हैं। इसके अलावा आप इस प्रोडक्ट को सिंक की सफाई, फलों और सब्जियों को धोने, पेड़ों को पानी देना, बालों को शैम्पू करना और पालतू जानवरों को को नहलाने के भी काम आ सकता है। आप इस मॉडल को सिल्वर कलर में ऑनलाइन 235 रुपये की कीअत पर ख़रीद सकते हैं।

Thumb Knife Finger Cutter

एस वी क्रिएशन ब्रांड का मॉडल (‎2021) आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको सिलिकॉन से बना हुआ मिलेगा जिससे इसे इस्तेमाल करने में भी आपको कोई दिक्कत नहीं होती। इसमें थंब में आपको स्टेनलेस स्टील का नाइफ लगा हुआ मिलता है जो बेहतर ग्रिप के साथ मिलता है। इस सिलिकॉन थंब नाइफ कटर से आप लहसुन, अदरक,कककड़ी, बैंगन, सेम, तरबूज, चेरी, खट्टे,मछली और अन्य फल को भी बहुत आसानी से कट कर सकते हैं। ऑरेंज कलर में यह प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन 170 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।

Stainless Steel Slicer

अब आपको We3 ब्रांड स्टेनलेस स्टील स्लाइसर मॉडल (‎nmz-698) के बारें में जानकारी देते हैं। यह आपको एबीएस मटेरियल से बना हुआ मिलता है जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है।इस स्लाइसर की मदद से आप बिना हाथ गंदे किये प्याज़, टमाटर, आलू और मीट भी मिनटों में कट कर सकते हैं। यह मॉडल आपको लाइट वेट और कॉम्पैक्ट साइज में मिलता है। इसमें आपको सॉलिड प्लास्टिक हैंडल लगा मिलता है जो कटिंग के वक़्त आपका हाथ स्लिप नहीं होने देता। इसके साथ ही आप इस प्रोडक्ट को हाथ से क्लीन करने के साथ-साथ डिशवॉशर में भी साफ़ कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 299 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं।

Home / Gadgets / किचन के काम को चुटकी में कर देते हैं ये सस्ते बेस्ट टूल्स, कीमत 170 रुपये से शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो