scriptमुफ्त में करें विदेश बैठे रिश्तेदारों से बात, 25 जुलाई से शुरू हो रही BSNL की ये सर्विस | BSNL internet telephony service start on 25 july | Patrika News

मुफ्त में करें विदेश बैठे रिश्तेदारों से बात, 25 जुलाई से शुरू हो रही BSNL की ये सर्विस

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2018 04:42:30 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

BSNL कल यानी 25 जुलाई से अपनी इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस ‘Wings’ शुरू करने जा रहा है।

bsnl

मुफ्त में करें विदेश बैठे रिश्तेदारों से बात, 25 जुलाई से शुरू हो रही BSNL की ये सर्विस

नई दिल्ली: bsnl कल यानी 25 जुलाई से अपनी इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस ‘Wings’ शुरू करने जा रहा है। बता दें कि 11 जुलाई को इस सर्विस को लॉन्च किया गया था। वहीं अबतक इस सर्विस को 4 हजार से ज्यादा लोग बुक करा चुके हैं। BSNL पहली ऐसे टेलीकॉम कंपनी ने जिसने इंटरनेट टेलीफोनी सर्विस लॉन्च की है।
इस सर्विस के आ जाने के बाद यूजर्स किसी भी नंबर पर इंटरनेट कॉल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए डेटा होना जरूरी है। इसकी खासियत यह है कि इस सर्विस का लाभ किसी भी कंपनी का वाई-फाई इस्तेमाल करके किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि वॉयस कॉल करने के लिए दोनो यूजर्स के पास BSNL का ये एक ही ऐप होना जरूरी है।
इसके लिए ग्राहक को सालाना 1,099 रुपये के शुल्क को अदा करना होगा, जिसके बाद असीमित कॉल कर सकेंगे। बता दें कि इस ऐप को किसी भी देश में इंटरनेट के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। BSNL के इस एप को इंटरनेट के जरिए किसी भी देश में एक्टिवेट किया जा सकेगा। गौरतलब है कि इन दिनों टेलीकॉम कंपनियों में डेटा को लेकर वार जारी है। ऐसे में BSNL द्वारा उठाया गया यह कदम किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान में बड़ा बदलाव किया है। यह फेर बदल 3,999 रुपये, 5,999 रुपयेे, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले प्लान में किया गया है। 3,999 रुपये वाले प्लान में 300 जीबी डाटा 20 एमबीपीएस की स्पीड की जगह 500 जीबी कर दिया गया है। साथ ही इसकी स्पीड भी बढ़ाकर 50 एमबीपीएस कर दी गई है। वहीं 5,999 रुपयेे वाले प्लान में जहां पहले 400 जीबी डाटा 30 एमबीपीएस की स्पीड से मिलता था। वो अब 60 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1000 जीबी डाटा कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के 9,999 रुपये वाले प्लान में अब 2000 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 16,999 रुपये वाले प्लान में 3000 जीबी डाटा दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो