scriptBSNL ने पेश किया 75 रुपये वाला प्रीपैड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे | BSNL launches prepaid plan of Rs 75 | Patrika News

BSNL ने पेश किया 75 रुपये वाला प्रीपैड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 06, 2018 05:27:27 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

इस नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा का फायदा मिलेगा।

bsnl

BSNL ने पेश किया 75 रुपये वाला प्रीपैड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा मिलेंगे ये बड़े फायदे

नई दिल्ली: Voda और Idea के हाथ मिलाने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में एक बार फिर से प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी bsnl ने अपना नया प्रीपैड प्लान पेश किया है। कंपनी केे इस नए प्लान की कीमत 75 रुपये है। इस नए प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा का फायदा मिलेगा। कंपनी के इस कदम से रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
यह भी पढ़ें

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ Vivo V11 Pro भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई नए iPhone की कीमत, जानें फीचर्स

BSNL 75 रुपये प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान मेंं यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 10 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही 500 एसएमएस भी ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के इस प्लान की वैधता 15 दिनों की होगी। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसमें वैलिडिटी को बढ़ाया जा सकता है। यूजर्स अपने नंबर पर 98 रुपए का रिचार्ज कर वैलिडिटी को बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

महज 4000 रुपये में आज ही खरीदें Oppo F9 Pro, मिल रहा बंपर ऑफर

यह भी पढ़ें

4000 mAh बैटरी वाले Micromax Yu Ace की पहली सेल आज, जानें कीमत

BSNL अपग्रेडेड प्लान्स

हाल में ही बीएसएनएल ने अपने 3,999 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये वाले प्लान्स को अपग्रेड किया है। बदलाव के अनुसार 3,999 रुपये वाले प्लान में अब 750 जीबी डाउनलोड लिमिट और 60 एमबीपीएस तक स्पीड मिलती है। इसके अलावा 5,999 रुपये वाले प्लान में अब 70 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1,250 जीबी डेटा 1 महीने के लिए मिलता है। 9,999 रुपये वाले प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान में अब 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 2250 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही 16,999 रुपये वाले एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान में 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 3,500 जीबी डेटा मिलता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो