Fire-Boltt Ring 2 स्मार्टवॉच में 200 वॉच फेसेज मिलेंगे। इस वॉच पर फोन में मौजूद Instagram, Facebook, WhatsApp, YouTube जैसे सभी एप्स के नोटिफिकेशन मिलेंगे। इतना ही नहीं Fire-Boltt Ring 2 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है, कॉलिंग के लिए इन-बिल्ट माइक्रोफोन और स्पीकर भी है। खास बात यह है कि इसमें आप अपने कॉन्टेक्ट को भी सेव कर सकते हैं और उसके लिए इसमें अलग से स्टोरेज भी दी गई है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP67 की रेटिंग मिली है यानी पानी में भी यह खराब नहीं होती ।
Fire-Boltt Ring 2 में 1.69 इंच की HD टच डिस्प्ले दिया है जोकि काफी रिच और कलरफुल है और इसकारिजॉल्यूशन 240x280 पिक्सल है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए Fire-Boltt Ring 2 को IP67 की रेटिंग मिली है। बात अगर इसकी बैटरी लाइफ की करें तो कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 7 दिनों तक बैकअप देगी। इस वॉच में SpO2 के अलावा ब्लड प्रेशर मॉनिटर और हार्ट रेट ट्रैकिंग भी है। यानी यह समय के साथ-साथ आपकी हेल्थ का भी ध्यान रखती है । Fire-Boltt Ring 2 के साथ क्विक डायल पैड भी मिलेगा।