मोबाइल

खुशखबरी: Nokia 6.1 Plus के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई बीटा अपडेट जारी

Nokia 6.1 Plus में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट होने के बाद फोन में कई और नई फीचर्स की सुविधा मिलने लगेगी।

Oct 14, 2018 / 11:37 am

Vishal Upadhayay

खुशखबरी: Nokia 6.1 Plus के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई बीटा अपडेट जारी

नई दिल्ली: फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने अपने Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इसी साल अगस्त में लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्चिंग के समय ही कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसमें जल्द ही एंड्रॉयड पाई अपडेट दिया जाएगा। कंपनी ने इस हैंडसेट को 15,999 रुपये में पेश किया था। लेकिन, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर चल रहे फेस्टिव सीजन सेल के दौरान ग्राहक इसे 1,000 रुपये डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Nokia 6.1 Plus में एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट होने के बाद फोन में कई और नई फीचर्स की सुविधा मिलने लगेगी। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है की इस स्मार्टफोन में साल के आखीर तक डिजिटल वेलबिइंग फीचर को भी जोड़ा जाएगा। बता दें कंपनी ने हाल में ही अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7 Plus लॉन्च किया है। इस हैंडसेट में डिजिटल वेलबिइंग का सपोर्ट दे दिया गया है।
Nokia 6.1 plus स्पेसिफिकेशंस

Nokia 6.1 plus में 5.8 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है और फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। इस फोन को 4 जीबी रैम में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Nokia 6.1 plus कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर f/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का है और अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3060 एमएमएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा।

Home / Gadgets / Mobile / खुशखबरी: Nokia 6.1 Plus के लिए एंड्रॉयड 9.0 पाई बीटा अपडेट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.