गैजेट

Google Chrome पर बार-बार आ रहा है 404 Error, इन आसान तरीकों से करें ठीक

Google Chrome का इस्तेमाल आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है। कई बार यूजर्स को क्रोम पर ‘404’ एरर का सामना करना पड़ता है। इससे काफी परेशानी होती है। इस समस्या को ठीक करने के लिए हम आपको यहां कुछ तरीके बताएंगे।

Jan 22, 2022 / 02:01 pm

Ajay Verma

google error

अगर आप गूगल क्रोम (Google Chrome) यूजर हैं और इंटरनेट ब्राउजिंग करते वक्त आपको अक्सर ‘404’ एरर का सामना करना पड़ता है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आपको इस खबर में क्रोम ब्राउजर में आने वाली इस समस्या को ठीक करने के सर्वोत्तम तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएंगे। आइए जानते हैं…


गूगल क्रोम में 404 एरर आने के मुख्य कारण :
1. गलत यूआरएल टाइप करना
2. वेबसाइट बंद होना
3. वेबपेज का रिडायरेक्ट यूआरएल न होना
4. वेबपेज डिलीट होना

ये भी पढ़ें : Vivo Y21A: वीवो का शानदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी एचडी प्लस स्क्रीन

ये हैं Google Chrome में आने वाले ‘404’ एरर को ठीक करने के तरीके :-

सही यूआरएल एंटर करें :

404 एरर को ठीक करने के लिए सबसे पहले यूआरएल चेक करें। अगर यूआरएल गलत है तो आपको गूगल क्रोम पर 404 एरर मिलेगा। इसे ठीक करने के लिए गूगल क्रोम पर सही यूआरएल एंटर करें। इससे 404 एरर नहीं आएगा।


ये भी पढ़ें : Amazon, YouTube और Apple Music को पछाड़ ये मोबाइल ऐप बना दुनिया का सबसे ज्यादा गाने सुनने वाला प्लेटफॉर्म

वेबपेज को रिफ्रेश करें:

अगर आपको गूगल क्रोम पर 404 एरर मिलें, तो वेबपेज को तुरंत रिफ्रेश करें। इससे एरर ठीक हो जाएगा। पेज रिफ्रेश करने के लिए आप एफ5 बटन प्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा आप Ctrl+F5/Shift+F5/Ctrl+Shift+R एकसाथ रिफ्रेश करें। इससे क्रोम हार्ड रिसेट हो जाएगा और एरर ठीक हो जाएगा।

कैशे फाइल क्लियर करें :

कभी-कभी गूगल क्रोम पर ज्यादा कैशे फाइल जमा होने के कारण भी 404 एरर आने लगता है। इसे ठीक करने के लिए आप गूगल क्रोम में जमा कैशे फाइल्स को डिलीट करें। इसके बाद गूगल क्रोम में 404 एरर नहीं आएगा।

Home / Gadgets / Google Chrome पर बार-बार आ रहा है 404 Error, इन आसान तरीकों से करें ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.