जयपुरPublished: Oct 17, 2023 06:07:45 pm
जमील खान
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) (एआइ) (AI) का प्रयोग हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। कार्यबल पर इसके असर को लेकर एक सर्वे के मुताबिक दो साल बाद सभी क्षेत्रों में मौजूद कार्यबल का आधा कौशल अप्रांसगिक हो जाएगा। ऑनलाइन एजुकेशन मंच ईडीएक्स ने हाल ही अलग-अलग कंपनियों के 800 अधिकारियों और इतने ही कर्मचारियों की राय के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की।
कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) (एआइ) (AI) का प्रयोग हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। कार्यबल पर इसके असर को लेकर एक सर्वे के मुताबिक दो साल बाद सभी क्षेत्रों में मौजूद कार्यबल का आधा कौशल अप्रांसगिक हो जाएगा। ऑनलाइन एजुकेशन मंच ईडीएक्स ने हाल ही अलग-अलग कंपनियों के 800 अधिकारियों और इतने ही कर्मचारियों की राय के आधार पर यह सर्वे रिपोर्ट तैयार की। इसमें अधिकारियों ने कहा कि आज उनके यहां जो कार्यबल है, उसका लगभग आधा (49 फीसदी) 2025 तक प्रासंगिक नहीं रहेगा, जबकि 47त्न मानते हैं उनकी वर्कफोर्स भविष्य के कार्यस्थलों पर काम करने के लिए तैयार नहीं है।