scriptGoogle का नया तोहफा, अब बिना इंटरनेट ऐसे करें Gmail का इस्तेमाल | How to enable it and use Gmail without Internet | Patrika News
गैजेट

Google का नया तोहफा, अब बिना इंटरनेट ऐसे करें Gmail का इस्तेमाल

अब आप नेट कनेक्टिविटी खराब होने पर भी आसानी से जीमेल पर अपनी जरूरी काम कर सकते हैं।

नई दिल्लीMay 22, 2018 / 03:14 pm

Vineeta Vashisth

gmail

gmail

नई दिल्ली: यदि आप गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छी ख़बर है। कई बार ऐसा होता है कि हमे कई सारे जरूरी ईमेल भेजने या चेक करने होते है और ठिक उसी वक्त हमारा नेट स्लो हो जाता है या नेट पैक खत्म हो जाता है। यूज़र्स के इसी समस्या को दूर करने के लिए गूगल ने जीमेल में एक नया फीचर शामिल किया है। जिसके जरिए अब आप नेट कनेक्टिविटी खराब होने पर भी आसानी से जीमेल पर अपनी जरूरी काम कर सकते हैं। आप इस फीचर को एक्टिव करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
यह भी पढ़े: अगर आप Android यूज़र हैं तो, ऐसे करें Android p का इस्तेमाल

1.इस नए फीचर को एक्टिव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पीसी में लॉग-इन करना होगा।
2.लॉग-इन होते ही आपको सेटिंग्स अॉप्शन पर क्लिक करना होगा।
3.क्लिक करते ही आपको अॉफलाइन का अॉप्शन दिखाई देगा।
4.उस अॉप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
5.जिसके बाद आपको अॉफलाइन इक्सटेंशन इंस्टॉल करना होगा, आपके इंस्टॉल करते ही आप अॉफलाइन मोड को एक्टिव कर सकते हैं।
6.अॉफलाइन टैब में जा कर अब आपको इनेबल अॉफलाइन ई-मेल अॉप्शन पर क्लिक करना होगा।
7.इसके बाद आपको कितने ई-मेल अॉफलाइन में चाहिए उन्हें चुन्ना होगा साथ ही आप कितने दिन पुराना ई-मेल अॉफलाइन मोड में रखना चाहते है इसका भी चुनाव आप कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि जीमेल को लॉग-आउट करने के बाद भी ई-मेल आपके पीसी पर डाउनलोड हो तो इस विक्ल्प को भी आप चुन सकते हैं। आखिर में आप सेव चेंज अॉप्शन पर जा कर अॉफलाइन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे ही आसान स्टेप्स फॉलो कर आप इस शानदार फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Home / Gadgets / Google का नया तोहफा, अब बिना इंटरनेट ऐसे करें Gmail का इस्तेमाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो