scriptJio को मात देने के लिए Idea ने पेश किया ये दमदार प्लान, दे रहा 164 GB डेटा | idea new prepaid plan rs 499 | Patrika News

Jio को मात देने के लिए Idea ने पेश किया ये दमदार प्लान, दे रहा 164 GB डेटा

locationनई दिल्लीPublished: May 24, 2018 10:34:14 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Idea ने नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये है और इसकी वैधता 82 दिनों की है।

idea

Jio को मात देने के लिए Idea ने पेश किया ये दमदार प्लान, दे रहा 164 GB डेटा

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनियों के बीच डेटा वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि एक के बाद एक सभी टेलीकॉम कंपनियां नए-नए प्लान पेश कर रही है। इस बीच एक बार फिर Idea ने नया प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 499 रुपये है और इसकी वैधता 82 दिनों की है। इसमें यूजर्स को 164 GB डेटा यानी प्रतिदिन 4G/3G/2G डेटा 2GB मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और हर दिन सौ मैसेज का भी लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Facebook के बाद अब WhatsApp यूजर्स को हो रहा बड़ा नुकसान, कहीं आप न हो जाए इसके शिकार

बता दें कि Idea का यह प्लान Jio के 449 रुपये वाले प्लान को सीधे टक्कर देने वाला है। क्योंकि जियो के इस प्लान की वैधता 91 दिनों की है और इसमें यूजर्स को 136 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल मिल दिया जा रहा है। वहीं Airtel के प्लान की बात करें तो उसके पास भी 499 रुपये का एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को 164 जीबी डेटा यानी हर रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। वहीं लोकल व एसटीडी अनलिमिटेड कॉल समेत सौ मैसेज प्रतिदिन मिल रहा है। ऐसे में आईडिया का ये प्लान बाजार में हलचल मचाने वाला है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी Idea ने दो सबसे सस्ते प्लान पेश किए हैं, जिसकी कीमत 92 रुपये और 53 रुपये है। Idea के 92 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 6 जीबी डाटा मिलेगा और इसकी वैधता 7 दिनों की होगी। वहीं 53 रुपये वाले प्लान में 3 जीबी डाटा मिलेगा व इसकी वैधता 1 दिन की है। वहीं पिछले महीने Idea ने 349 रुपये का प्लान पेश किया था, जिसकी 28 दिनों की वैधता है और इसमें 3 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 मैसेज का लाभ यूजर्स को मिल रहा है। हालांकि रोमिंग के दौरान कॉलिंग पूरी तरह से फ्री नहीं है। यूजर्स सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही फ्री कॉल कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो