scriptOffer: जियो की तर्ज पर अब आईडिया भी बांट रहा है मुफ्त में मोबाइल, कैसे? जानें | Idea: select smartphones and feature phone on cashback offer | Patrika News

Offer: जियो की तर्ज पर अब आईडिया भी बांट रहा है मुफ्त में मोबाइल, कैसे? जानें

Published: Jan 31, 2018 06:45:17 pm

Submitted by:

dilip chaturvedi

Offer: जियो की तर्ज पर अब आईडिया भी बांट रहा है मुफ्त में मोबाइल…

idea

idea

 

इसमें कोई दोराय नहीं कि भारतीय दूरसंचार के क्षेत्र में रिलायंस जियो ने क्रांति ला दी है। जियो अपने प्लांस, स्कीम्स व ऑफर्स से दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को उंगली पे नचा रहा है। एक ऑफर बाजार में उतारता है, उसके बाद दूसरी कंपनियां टक्कर देने में जुट जाती हैं। इन दिनों बाजार में जियो बनाम आईडिया का दिलचस्प खेल चल रहा है, जिसका ग्राहक जमकर फायदा उठा रहे हैं। जी हां, ताजा खबर ये है कि जियो को टक्कर देने के लिए आईडिया ने भी एक ऑफर जारी किया है। ये ऑफर मुफ्त में मोबाइल देने का है। खबर है कि आइडिया अपने ग्राहकों को मुफ्त में प्रभावी कीमत वाला मोबाइल दे रही है। इसके लिए आइडिया ने मोबाइल बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन के साथ पार्टनर्शिप की है।
बता दें कि इसके तहत कंपनी 999 रुपए का मोबाइल खरीदने पर 1,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। कैशबैक ऑफर के तहत कंपनी फीचरफोन और स्मार्टफोन दे रही है। इनमें कार्बन के३१०एन, के२४ प्लस और के९ फीचर फोन शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी स्मार्टफोन्स पर भी 2,000 रुपए तक कैशबैक दे रही है। इसके तहत कार्बन ए४१ पावर, कार्बन युवा २ और ए९ इंडियन दिया जा रहा है। कैशबैक ऑफर की बात करें, तो फीचर फोन खरीदने के बाद कैशबैक लेने के लिए यूजर को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपए का रीचार्ज करवाना होगा। बाकी 19-36 महीने के बीच कुल 500 रुपए का रिचार्ज और करवाना होगा। पहले 18 महीने पूरे होने पर यूजर को 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा। इसके अलावा अगले 18 महीने के बाद 500 रुपए का टॉकटाइम दिया जाएगा।

स्मार्टफोन पर कैशबैक की बात करें तो ार्बन ए४१ पावर और ए9 इंडियन पर कंपनी 1,500 रुपए का कैशबैक दे रही है। इन दोनों फोन की कीमत 2,999 रुपए व 3,699 रुपए है। ए1 पावर की बात करें, तो यह स्मार्टफोन बाजार में पहले से उपलब्ध है और अमेजन इंडिया पर 3,199 रुपए में बिक रहा है। इस तरह कंपनी का दावा है कि आइडिया के ग्राहक ये 4जी स्मार्टफोन लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। कैशबैक यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा। 500 रुपए 18 महीने पूरे होने पर मिलेंगे वहीं, बाकी के 1,000 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे।

आइडिया, कार्बन के युवा 2 पर भी 2,000 रुपए का कैशबैक दे रही है। इस 4जी फोन की कीमत 4,999 रुपए है, जो घटकर 2,999 रुपए हो जाएगी। इसमें भी 500 रुपए का कैशबैक 18 महीने पूरे होने पर यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा और बाकी बचे 1500 रुपए 36 महीने पूरे होने पर मिलेंगे। कैशबैक लेने के लिए ए41, ए9 और युवा 2 के यूजर्स को पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपए का रिचार्ज करवाना होगा और दूसरे 18 महीने में भी कुल 3,000 रुपए का ही रिचार्ज करवाना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो