जयपुरPublished: Jul 13, 2023 05:02:23 pm
जमील खान
Online Parcel Scam : भारत में हाल के दिनों में ऑनलाइन स्कैम बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हजारों लोग अज्ञात साइबर हॉकरों के शिकार बने हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद के एक हालिया मामले में, एक युवती कथित तौर पर कूरियर डिलीवरी स्कैम में फंसकर 1.38 लाख रुपए गंवा बैठी।
Online Parcel Scam : भारत में हाल के दिनों में ऑनलाइन स्कैम बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में हजारों लोग अज्ञात साइबर हॉकरों के शिकार बने हैं और लाखों का नुकसान हुआ है। गुजरात के अहमदाबाद के एक हालिया मामले में, एक युवती कथित तौर पर कूरियर डिलीवरी स्कैम में फंसकर 1.38 लाख रुपए गंवा बैठी। हालांकि, घटना मई महीने की है लेकिन मामला अभी सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 25 वर्षीय फैशन डिजाइनर मितीक्षा शेठ ने अपना पार्सल लेने के लिए एक लिंक पर क्लिक किया जिसके बाद उसके खाते से 1.38 लाख रुपए निकल गए।