script6 हजार रुपए में मिल रहा है यह शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन | Infinix Smart 4 Plus at rs 6000 in Flipkart Big Billion days sale | Patrika News

6 हजार रुपए में मिल रहा है यह शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 19, 2020 09:06:05 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

अगर आप भी कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन अच्छा विकल्प हो सकता है।

Infinix Smart 4 Plus

Infinix Smart 4 Plus

नवरात्रि के साथ फेस्टिवल सीजन की शुरुआत हो चुकी है। साथ ही ई कॉमर्स वेबसाइट्स पर फेस्टिव सीजन सेल भी शुरू हो गई है। इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल,एक्सेसरीज और अन्य गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। Flipkart पर big billion Days sale चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी कोई बजट स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन अच्छा विकल्प हो सकता है। यह स्मार्टफोन कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे रहा है। साथ ही Flipkart Big Billion Days सेल में इस पर अच्छा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
इतने में मिलेगा सेल में
Infinix Smart 4 Plus को Flipkart big billion days sale में 1 हजार रुपए के डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। सेल में इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इससे पहले कंपनी इसे 7,999 रुपए में सेल कर रही थी। यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
यह भी पढ़ें—Big Billion Days Sale में सस्ता मिल रहा है 5 कैमरे वाला Motorola One Fusion

infinix_2.png
एक्सचेंज ऑफर भी
Flipkart big billion days sale में Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन पर 1 हजार रुपए के डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पुराने फोन को एक्सचेंज करवाने पर अधिकतम 6450 रुपए का ऑफ मिलेगा। इसके अलावा SBI Credit card से पेमेंट करने वाले यूजर्स को पर 10 फीसदी ऑफ यानि 700 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में इस फोन पर आप 1700 रुपए की बचत कर सकते हैं।
फीचर्स
Infinix Smart 4 Plus के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.82 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है। बता दें कि यह भारत में सबसे कम कीमत में आने वाला 6000mAh बैटरी वाला फोन है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक Helio A25 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन XOS 6.2 Dolphin पर काम करता है जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड है। साथ ही इसमें थ्री इन वन एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन की मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

कैमरा
इसके रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो