scriptJio यूजर्स घर बैठे जीत सकते हैं करोड़ों रुपये, जानें कैसे | Jio users can win crores of rupees, learn how | Patrika News

Jio यूजर्स घर बैठे जीत सकते हैं करोड़ों रुपये, जानें कैसे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 04, 2018 02:46:49 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

आप अपने जियो नंबर की मदद से घर बैठे लाखों रुपये जीत सकते हैं।

jio

Jio यूजर्स घर बैठे जीत सकते हैं करोड़ों रुपये, जानें कैसे

नई दिल्ली: अगर आप jio का नंबर इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी ख़बर है। आप अपने जियो नंबर की मदद से घर बैठे लाखों रुपये जीत सकते हैं। आपको बता दें सोनी चैनल का सबसे लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीजन (KBC 10) शुरू हो चुका है। इस शो के दौरान जियो यूजर्स इनाम जीत सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे आप घर बैठे लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं।
आपको बता दें KBC के 9वें सीजन की तरह ही इस बार भी लाखों रुपये का इनाम जाता जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले jio kbc pay along खेलना होगा। शो के दौरान पूछे गए सवालों का आपको जवाब देना होगा। इसके लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर Jiochat App के जरिए पूछे गए सवालों का सही जवाब देकर लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं। हालांकि, जियो के अलावा अन्य कंपनियों के यूजर्स Jio KBC Pay Along नहीं खेल सकते हैं। ऐसे में दूसरे टेलीकॉम कंपनी के यूजर्स एसएमएस, कॉल, KBC ऐप या वेबसाइट और सोनी लाइव के जरिए लाइव खेलकर लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं।
यह भी पढ़ें

यह कंपनी ला रही दुनिया का सबसे छोटा एंड्रॉयड स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

ऐसे खेले और जीते लाखों रुपये

1. इसे लेखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Jiochat App डाउनलोड करना होगा।

2. एक बार डाउनलोड होने के बाद इसमें आपको अपना नाम, जन्मतिथि और फोटो डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
3. इसके बाद आपको पुछे गए सवालो को लाइव प्रोग्राम के दौरान जवाब देना होगा।

4. इसके बाद आपके सही जवाब देने पर अंक दिया जाएगा। इन अंकों के आधार पर आपको हॉट सीट के लिए बुलाया जाएगा।
बता दें जियो घर बैठे जीतो जैकपॉट में एक साथ 30 लाख यूजर्स खेल सकते हैं और लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो