मोबाइल

Lenovo Z5 Pro GT प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, इसमें है 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए कब से उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

Jan 22, 2019 / 03:02 pm

Vishal Upadhayay

Lenovo Z5 Pro GT प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, इसमें है 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Lenovo ने अपने Z5 Pro GT को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला 12 जीबी रैम और फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने अब ऑफिशियल तौर पर चीन में इस हैंडसेट के लिए प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है। हालांकि इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए कब से उपलब्ध कराया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।
Lenovo Z5 Pro GT कीमत

Lenovo Z5 Pro GT को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी मेमोरी को एसडी कार्ड के मदद से बढ़ा भी सकते हैं। Lenovo Z5 Pro GT स्लाइडर डिजाइन के साथ पेश किया गया है और यह डुअल सिम को सपोर्ट करता है। अभी सिर्फ फोन के 12 जीबी रैम वेरिएंट को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है। कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट की माने तो 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,698 करीब (27,000 रुपये) है।
Lenovo Z5 Pro GT स्पेसिफिकेशंस

Lenovo Z5 Pro GT के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.39-इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की कोटिंग दी गयी है और फोन एंड्रॉयड 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसके आलाव यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
Lenovo Z5 Pro GT कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जबकि बैक में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का कैमरा है साथ ही एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट में इन डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिट दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3350 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, NFC और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / Lenovo Z5 Pro GT प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, इसमें है 12GB रैम और स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.