गैजेट

कलर डिस्प्ले के साथ Mi Band 4 हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Mi Band 4 की फोटो हुई लीक
5000 रुपये हो सकती है शुरुआती कीमत
बड़ी बैटरी के साथ होंगे ये फीचर्स

नई दिल्लीJun 01, 2019 / 05:25 pm

Pratima Tripathi

कलर डिस्प्ले के साथ Mi Band 4 हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Xiaomi के mi band 4 की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo ( वेईबो ) पर Mi Band 4 की फोटी देखी गयी हैं। इन तस्वीरों से इस बात का खुलासा हो गया है कि आने वाले फिटनेस बैंड में मोनोक्रोम स्क्रीन्स की जगह पर कलर डिस्प्ले दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

11 जून को शाम 6 बजे Samsung Galaxy M40 होगा लॉन्च, कीमत का हुआ खुलासा

दरअसल इस फोटो को जिस ब्लॉगर ने शेयर किया है, उसने इसका खुलासा कर दिया है कि शाओमी मी बैंड 4 का आकार पिछली पीढ़ी के बैंड जैसा ही होगा और यह पर्सनल असिस्टेंट शाओमी एआई को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा ये फिटनेस बैंड ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी। कहा जा रहा है कि इस बैंड में फोटोप्लेथिस्मोग्राफी (पीपीजी) सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जो रक्त दवाब का स्तर बताएगा।

यह भी पढ़ें

पानी के अंदर कमाल की फोटोग्राफी करता है ये स्मार्टफोन, Video देख कर हो जाएंगे हैरान

Mi Band 4 में पावर के लिए 135 एमएएच की बैटरी दी गयी है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि नए Mi Band 4 को बाजार में कब उतारा जाएगा। माना जा रहा है कि इसके NFC वर्जन की कीमत 499 येन (करीब 5000 रुपये) और स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत करीब 200 से 300 येन (2000 से 3000 रुपये के बीच) हो सकती है।

Home / Gadgets / कलर डिस्प्ले के साथ Mi Band 4 हो सकता है लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.