scriptमोटो एक्स4 20,999 रुपए में लांच | Moto X4 launched for Rs 20999 | Patrika News

मोटो एक्स4 20,999 रुपए में लांच

Published: Nov 13, 2017 08:38:34 pm

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है जिसका पिक्सल घनत्व 424 पीपीआई है तथा यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

Moto X4

Moto X4

नई दिल्ली। लेनोवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने सोमवार को भारतीय बाजार में मोटो एक्स4 उतारा, जिसकी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए रखी गई है। यह डिवाइस सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू रंगों में एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट और मोटो हब दुकानों पर पर उपलब्ध है।

इसमें 12 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ‘दोहरे ऑटोफोकस पिक्सल’ तकनीक से लैस है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जिसमें कम रोशनी में तस्वीरें खींचने के लिए लो-लाइट मोड है। यह एक ड्यूअल सिम फोन है, जो एंड्रायड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी एलटीपीएस आईपीएस डिस्प्ले है जिसका पिक्सल घनत्व 424 पीपीआई है तथा यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। यह डिवाइस ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 630 एसओसी चिपसेट से संचालित है, जिसकी एसओसी की क्लॉक दर 2.2 जीगाहट्र्ज है। इसके साथ 4 जीबी का रैम दिया गया है।

मोटो एक्स4 जल और धूल प्रतिरोधी भी है और इसे आईपी 68 प्रमाणीकरण मिला है। इसमें 3,000 एमएएच की नॉन-रिमूवल बैटरी लगी है, जिसके साथ 15 वॉट का ‘टर्बोपॉवर’ चार्जर दिया गया है।

 

एचपी ने पेश की 77,999 रुपए की ‘पविलियन पॉवर’ नोटबुक
एचपी ने रचनात्मक पेशेवरों के लिए सोमवार को 77,999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ एक ‘पविलियन पॉवर’ नोटबुक पेश की। पविलियन पॉवर नोटबुक एनवीआईडीाईए जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स कार्ड और नवीनतम 7 जेनरेश्न क्वाड कोर इंटेल प्रोसेसर से लैस है।

एचपी इंक भारत के कन्ज्यूमर पर्सनल सिस्टम के प्रमुख अनुराग अरोड़ा ने एक बयान में कहा, एचपी ‘पविलियन पावर’ के साथ, हम वास्तविकता में ²ष्टि बदलकर अपने जुनून को पूरा करने वाले रचनात्मक पेशेवरों तक पहुंच बना रहे हैं। उपभोक्ता पीसी संस्करण में एक दिग्गज होने के नाते, एचपी ने अपने ग्राहकों को डिजाइन, इंजीनियरिंग और प्रदर्शन के सर्वोत्तम मूल्य देने का प्रयास किया है।

डिवाइस में पूर्ण-एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ ‘बी एंड ओ प्ले’ और एचपी ‘ऑडियो बूस्ट’ द्वारा ऑडियो दिया गया है। नोटबुक में 128 जीबी पेरीफेरल कोम्पोनेंट इंटरकनेक्ट एक्सप्रेस (पीसीआईई), सोलिड-स्टेट स्टोरेज डिवाइस (एसएसडी) और 1 टीबी हार्ड ***** ड्राइव (एचडीडी) स्टोरेज जैसी विशेषताएं हैं।

एचपी फास्ट-चार्ज तकनीक से 90 मिनट में 90 प्रतिशत चार्ज करने में सक्षम बनाता है। ‘पविलियन पावर’ में एमएस ऑफिस होम और स्टूडेंट 2016 संस्करण पहले से मौजूद है। डिवाइस प्रमुख रीटेल स्टोरों पर तीन संस्करणों में उपलब्ध होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो