scriptनोकिया 5 भारत में 3 जीबी रैम के साथ 13,499 रुपए में लांच | Nokia 5 launched in India for Rs 13499 | Patrika News

नोकिया 5 भारत में 3 जीबी रैम के साथ 13,499 रुपए में लांच

Published: Nov 06, 2017 09:12:27 pm

इस डिवाइस में 5.2 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

Nokia 5

Nokia 5

नई दिल्ली। नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली एचएमडी ग्लोबल ने सोमवार को भारतीय बाजार में ‘नोकिया 5’ को नए कॉनफिगरेशन 3 जीबी रैम के साथ लांच किया, जिसकी कीमत 13,499 रुपए रखी गई है। इस डिवाइस में 5.2 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जो फेस डिटेक्शन ऑटो-फोकस (पीडीएएफ) से लैस है और अगला कैमरा ऑटो फोकस युक्त 8 मेगापिक्सल की क्षमता का है।

एचएमडी ग्लोबल के उपाध्यक्ष (भारत) अजय मेहता ने एक बयान में कहा, नोकिया 5 एक बढिय़ा फोन के रूप में पहले ही प्रतिष्ठा हासिल कर चुका है, जो खुद से ऊपर की श्रेणी के फोन के साथ भी अच्छा मुकाबला करता है। अब हमने इसमें ज्यादा मेमोरी जोड़ी है, ताकि प्रशंसकों को उसी सटीक इंजीनियरिंग डिजायन में ज्यादा प्रदर्शन हासिल हो सके।

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 मोबाइल प्लेटफार्म है और इसकी इंटरनल मेमेरी 16 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है। नोकिया 5 का 3 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से उपलब्ध होगा, जबकि चुने हुए खुदरा दुकानों में यह 14 नवंबर से मिलेगा।


पैनासोनिक इंडिया ने 12490 रुपये में ‘एलुगा ए4’ उतारा
पैनासोनिक इंडिया ने सोमवार को नया ‘एलुगा ए4’ स्मार्टफोन, 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ 12,490 रुपये में लांच किया है। इस डिवाइस में 5.2 इंच का एचडी आईपीएस 2.5डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस (फ्लैश के साथ) पिछला कैमरा तथा पांच मेगापिक्सल का अगला कैमरा है।

पैनासोनिक इंडिया के बिजनेस प्रमुख (मोबिलिटी खंड) पंकज राणा ने बताया, यह उच्च-उन्नत एनक्रिप्शन चिप के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखेगा तथा हम अपने ग्राहकों को आकर्षक कीमत में अभिनव तकनीक मुहैया कराते हैं।

यह एक ड्यूअल सिम डिवाइस है, जिसमें इन-हाउस कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) अस्सिटेंट है, जिसका नाम ‘अर्बो’ है। इस डिवाइस में क्वाड-कोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.25 गीगाहट्र्ज है। इसके साथ तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाय़ा जा सकता है। ‘एलुगा ए4’ तीन रंगों में सभी पैनासोनिक अधिकृत डीलर के पास उपलब्ध है।

ट्रेंडिंग वीडियो