Published: Jan 24, 2023 08:42:32 pm
Bani Kalra
Oneplus अगले महीने की 7 तारीख को (7 फरवरी) को नए OnePlus Buds Pro 2 पेश करने जा रही है। म्यूजिक लवर्स के लिए ये काफी खास बड्स सबित हो सकते है। गूगल ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह पहली बार गूगल के सिग्नेचर spatial audio फीचर को सपोर्ट करेगा।
OnePlus अगले महीने की 7 तारीख को (7 फरवरी) को नए OnePlus Buds Pro 2 पेश करने जा रही है। म्यूजिक लवर्स के लिए ये काफी खास बड्स सबित हो सकते है। गूगल ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह पहली बार गूगल के सिग्नेचर spatial audio फीचर को सपोर्ट करेगा। 7 फरवरी को ही कंपनी oneplus 11, OnePlus keyboardऔर एक नया 65 इंच QLED टीवी भी पेश करेगी। इस गैजेट्स के लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी दी गई है। OnePlus Buds Pro 2 की कीमत 11 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है।