scriptभारत में लॉन्च हुआ OPPO A33 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत | Oppo A33 launched in India know features and price | Patrika News

भारत में लॉन्च हुआ OPPO A33 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Oct 21, 2020 07:17:53 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

OPPO का यह स्मार्टफोन बजट रेंज का है। हालांकि इसमें फीचर्स काफी अच्छे दिए हैं। यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

oppo_2.png
फेस्टिवल सीजन के दौरान स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए—नए स्मार्टफोन्स बाजार में उतार रही हैं। OPPO ने भी अपना एक नया स्मार्टफोन OPPO A33 भारत में लॉन्च कर दिया है। OPPO का यह स्मार्टफोन बजट रेंज का है। हालांकि इसमें फीचर्स काफी अच्छे दिए हैं। यह दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें ‘पंचहोल डिस्प्ले के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
OPPO A33 2020 की कीमत और उपलब्धता
OPPO A33 की कीमत 11,990 रुपये है और यह फोन सिर्फ एक ही वेरियंट में मिलेगा जो कि 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन की बिक्री तमाम ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें—Xiaomi लाया ऐसा चार्जर, 19 मिनट में फुल चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी

oppo_1.png
Oppo A33 2020 के फीचर्स
Oppo A33 में 6.5 इंच की ‘पंचहोल स्टाइल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। यह फोन सिंगल वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ColorOS 7.2 पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 10 बेस्ड है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया गया है। Oppo A33 2020 स्मार्टफोन को भारत में 11,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फोन दो कलर ऑप्शन मूनलाइट ब्लैक और मिंट क्रीम कलर में आएगा।
कैमरा
Oppo A33 2020 के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
यह भी पढ़ें—1000 रुपए से भी कम कीमत वाले पॉवरबैंक, Flipkart पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

दमदार बैटरी और डुअल स्पीकर

ओप्पो के इस स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डुअल स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई और 4जी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो