scriptPaytm Mall Sale: मोबाइल पर 60% का डिस्काउंट, जीत सकते हैं 88,000 की बाइक | paytm mall sale will start on 20 september to 23 september | Patrika News

Paytm Mall Sale: मोबाइल पर 60% का डिस्काउंट, जीत सकते हैं 88,000 की बाइक

locationनई दिल्लीPublished: Sep 18, 2018 12:36:50 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

फेस्टिवल सीजन के करीब आते ही ई-कॉमर्स साइट्स ने सेल लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

mall

Paytm Mall पर फेस्टिवल सेल शुरू, जीत सकते हैं 88,000 की बाइक

नई दिल्ली: फेस्टिवल सीजन के करीब आते ही ई-कॉमर्स साइट्स ने सेल लगाना शुरू कर दिया है। इस दौरान ग्राहकों को स्मार्टफोन से लेकर कई दूसरे प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल का आयोजन Paytm Mall ने किया है जो 20 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक चलेगा। तीन दिन के इस सेल में ग्राहकों को भारी छूट दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

23,990 के Oppo F9 Pro पर ये कंपनी दे रही 100% कैशबैक, आज ही करें बुक

ऑफर की बात करे तो इस सेल में ग्राहकों को इंस्टेंट कैशबैक और वॉलेट में कैशबैक मिलेगा। इस सेल में टेलीविजन, वॉशिंग मशीन, एसी और फ्रीज पर ग्राहकों को 40 फीसदी से लेकर 60 फीसदी तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा होम एप्लीकेशन जैसे माइक्रोवेव्स ऑवन, होम थिएटर और एयर कूलर पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Xiaomi Redmi 6 Pro की दूसरी सेल आज, यहां से खरीदने पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

वही iPhone पर 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। ओप्पो और मोटोरोला के स्मार्टफोन पर 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है। अगर फैशन की बात करें तो कपड़ों पर 50 से 40 फीसदी का कैशबैक ऑफर है। इसके अलावा मोटर बाइक पर भी 10 फीसदी का कैशबैक मिल रहा है।
इतना ही नहीं इस सेल के जरिए आप सुजुकी की suzuki gixxer बाइक भी जीत सकते हैं। बता दें कि इस बाइक की नोएडा में एक्स-शोरूम कीमत 88,098 रुपए है। इसमें सपोर्टी लुक दिया गया हैं। इसके अलावा 4 स्ट्रोक 1 सिलंडर एयर स्टॉक इंजन भी दिया गया है।
गौरतलब है कि त्योहार का सीजन आते ही सभी ई-कॉमर्स कंपनियां सेल शुरू कर देती हैं ऐसे में पेटीएम मॉल का यह सेल लोगों को काफी पसंद आने वाला है। बता दें कि गणेश पुजा से लेकर दीवाली तक अलग-अलग तरह के सेल का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यह मौका हाथ से जाने मत दीजिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो