scriptRealme ने Q2 सीरीज में लॉन्च किए तीन सस्ते 5जी स्मार्टफोन | Realme Q2 Pro, Realme Q2, Realme Q2i Launched in china | Patrika News

Realme ने Q2 सीरीज में लॉन्च किए तीन सस्ते 5जी स्मार्टफोन

locationनई दिल्लीPublished: Oct 13, 2020 07:29:37 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इन तीनों स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इन फोन में कम कीमत में अच्छे फीचर्स दिए हैं।

Realme Q2 series

Realme Q2 series

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपनी Q2 सीरीज के तहत तीन सस्ते 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने Realme Q2, Realme Q2 Pro और Realme Q2i के नाम से लॉन्च किया है। फिलहाल इन तीनों स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट के साथ बड़ी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इन फोन में कम कीमत में अच्छे फीचर्स दिए हैं।
कीमत

Realme Q2 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 4जीबी रैम और 6जीबी रैम में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी रैम और 128जीबी इनबिल्ट मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (लगभग 14,200 रुपए) रखी गई है। वहीं 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,399 चीनी युआन (लगभग 15,200 रुपए) है। यह स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।
वहीं Realme Q2 Pro भी दो वेरिएंट 128जीबी इनबिल्ट मेमोरी और 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी में पेश किया गया है। इसके 8जीबी रैम + 128 जीबी मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (लगभग 19,600 रुपए) है। वहीं 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,800 रुपए) रखी गई है।ये दोनों स्मार्टफोन चीन में 19 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें—मात्र 3,232 रुपए में मिलेगा 32 इंच का स्मार्ट टीवी, मिल रहा बंपर ऑफर

सीरीज का तीसरा फोन Realme Q2i एक ही वेरिएंट 4 जीबी + 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 1,199 चीनी युआन (लगभग 13,000 रुपए) है। इसके प्री-ऑर्डर 21 अक्टूबर से शुरू होंगे।
realme_2.png
फीचर्स Realme Q2
Realme Q2 Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। साथ ही इसमें प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू मिलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ, 8-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है। Realme Q2 में 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Realme Q2 Pro
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अन्य फीचर्स Realme Q2 की तरह ही हैं। साथ ही कैमरा सेटअप भी रियलमी क्यू2 जैसा ही है, सिर्फ एक अंतर है कि इस फोन में शामिल 16-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का अपर्चर एफ/2.5 है।
यह भी पढ़ें—फ्री मिल रहे हैं Samsung के Galaxy Fold जैसे महंगे स्मार्टफोन, ऐसे उठाएं लाभ

Realme Q2i
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 720 चिपसेट पर काम करता है। Realme Q2i ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13-मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें मैक्रो लेंस और एफ/2.4 लेंस के साथ एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फ्रंट में नॉच के अंदर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो