गैजेट

Samsung Galaxy M13 5G: हैवी बैटरी के साथ आता है यह सस्ता 5G स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप फीचर्स

Best 5G Samrtphone: जब बात एक किफायती और हाई क्वालिटी फोन की जाए तो Galaxy M13 5G एक अच्छा और किफायती ऑप्शन है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में, साथ ही हम आपको यह भी बतायेंगे कि इस फोन को क्यों खरीदना बेहतर चॉइस बन सकता है।

नई दिल्लीNov 21, 2022 / 01:47 pm

Bani Kalra

 

आजकल भारत में 5G स्मार्टफोन किफायती तो आ गये हैं लेकिन क्वालिटी के मामले में कहीं न कहीं निराश भी करते हैं। देश में 5G सर्विस अब धीरे-धीरे यूजर्स तक पहुंच रही है। ऐसे में अब हर कोई 5G से लैस स्मार्टफोन तो जरूर इस्तेमाल करना चाहेगा लेकिन जब बात एक किफायती और हाई क्वालिटी फोन की जाए तो Galaxy M13 5G एक अच्छा और किफायती ऑप्शन है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में, साथ ही हम आपको यह भी बतायेंगे कि इस फोन को क्यों खरीदना बेहतर चॉइस बन सकता है।

 

डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy M13 5G का डिजाइन सिंपल। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है और इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन का डिस्प्ले ठीक है लेकिन कलर्स बहुत ज्यादा चटक नहीं है।

डिजाइन और डिस्प्ले

Galaxy M13 5G का डिजाइन सिंपल। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है और इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिल सकता है। नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और हेडफोन जैक है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे और राइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। इसमें 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 400 निट्स है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन का डिस्प्ले ठीक है लेकिन कलर्स बहुत ज्यादा चटक नहीं है।

कैमरा सेटअप

Galaxy M13 5G में सैमसंग के इस बजट फोन में दो रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेटअप ठीक है लेकिन आप बहुत अच्छे रिजल्ट की उम्मीद न करें, रात में फोटो और वीडियो क्वालिटी ठीक-ठाक रहती है, लेकिन दिन में आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जोकि औसत है।

 

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Galaxy M13 5G फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर दिया है और यह 6GB और 12GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ One UI 4.1 पर बेस्ड है। फोन में ऑटो डाटा स्विच फीचर भी मिलता है जो कि सैमसंग का खास फीचर है। इस फ़ोन में ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G57 GPU मिलता है। फोन में दिया गया यह प्रोसेसर मिडरेंज का एक फास्ट 5G प्रोसेसर है। इस फोन की क्लॉक स्पीड 2.2GHz तक है। यह एक 7nm प्रोसेस पर बना प्रोसेसर है। डेली यूज़ के लिए यह एक यह एक अच्छा फोन है,मल्टीटास्किंग के लिए यह एक अच्छा फोन है। हैवी यूज़ पर यह हैंग नहीं होता।

Galaxy M13 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 15W की चार्जिंग है। फोन का वजन 195 ग्राम है। इस फोन को फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगते हैं। फुल चार्ज के बाद यह फोन एक दिन आराम से चल जाता है। कम बजट में यह एक अच्छा 5G है जोकि डेली यूज़ के हिसाब से अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

कीमत और वेरिएंट

 

Samsung Galaxy M13 5G

4GB+64GB: 11,999

Samsung Galaxy M13 5G

6GB+128GB: 13,999

Galaxy M13 5G क्यों खरीदें

इस फोन में आपको बेहतर क्वालिटी मिलती है, यह हैंडी है इसलिए आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इसमें जो फीचर्स दिए हैं वो डेली यूज़ के हिसाब से सही साबित हो सकते हैं। फिलहाल मौजूदा स्मार्टफोन की तुलना में यह एक वैल्यू फॉर मनी मॉडल साबित होता है।

Home / Gadgets / Samsung Galaxy M13 5G: हैवी बैटरी के साथ आता है यह सस्ता 5G स्मार्टफोन! खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.