इतना ही नहीं ये ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आपको मिलते हैं। अगर आप इन दोनों प्रोडक्ट्स को कंपनी की साइट से खरीदेंगे तो आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा। CX Plus True को 12,990 रुपये और CX True को 8, 990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। दोनों ईयरबड्स को इस तरह से बिल्ड और डिजाइन किया है ताकि आप आसानी से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और हाई क्वालिटी ऑडियो आपको इनमें मिलता है। ट्रांसपेरेंट हियरिंग फीचर की मदद से ईयरबड्स बिना निकाले बाहरी आवाजों पर ध्यान दिया जा सकता है। इस फीचर की मदद से बाहरी आवाजों को अंदर आने देने में मदद करता है। जिसकी वजह से यूजर्स आसानी से अपने परिवेश से जुड़े रह सकते हैं।
बात बैटरी लाइफ की करें तो CX Plus True वायरलेस के लिए 24 घंटे और CX True वायरलेस के लिए 27 घंटे का प्लेबैक समय मिलता है। CX Plus True वायरलेस इयरफोन पर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फंक्शन दिया गया है, जो यूजर्स को बिना किसी बाधा के स्पष्ट साउंड का अनुभव देता है। इस मौके पर Sennheiser इंडिया के कंज्यूमर सेगमेंट के डायरेक्टर कपिल गुलाटी ने कहा कि CX True और CX Plus True वायरलेस इयरफोन्स के लॉन्च के साथ हाई एंड ऑडियो प्रोजक्ट्स के पोर्टफोलियो को हम बढ़ाएंगे।