Published: Sep 22, 2022 01:13:13 pm
Bani Kalra
SWOTT ने अपनी किफायती Armor 007 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया हैं, जिसमें अल्ट्रा-ज्वलंत और अल्ट्रा-उज्ज्वल उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है और इसमें कुछ बेस्ट इन क्लास हेल्थ से जुड़े फीचर्स शामिल किये गये है ताकि आप फिट रह सकें।
आजकल भारत में सस्ती और कम बजट वाली स्मार्टवॉच तेजी से लॉन्च हो रही हैं। जब से कोरोना ने लोगों की जिन्दगी में दस्तक दी है तक से लोग अपनी सेहत को सीरियस लेने लगे हैं। और शायद इसलिए हेल्थ से जुड़े कई फीचर्स अब आपको स्मार्टवॉच के रूप में कम दाम में मिलने लगे हैं। ऐसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय स्मार्ट-वेयरएबल ब्रांड SWOTT ने अपनी किफायती Armor 007 ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया हैं, जिसमें अल्ट्रा-ज्वलंत और अल्ट्रा-उज्ज्वल उच्च-रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है और इसमें कुछ बेस्ट इन क्लास हेल्थ से जुड़े फीचर्स शामिल किये गये है ताकि आप फिट रह सकें।